राजस्थान के उदयपुर में शुरू हुई ‘अंग्रेजी मीडियम’, इरफान खान आएंगे नजर
By: Geeta Fri, 05 Apr 2019 4:42:37
वर्ष 2017 से अपनी बीमारी न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर के चलते फिल्मों से दूर रहे अभिनेता इरफान खान बीमारी से ठीक होने के बाद वापस अपने काम पर लौट आए हैं। काम पर लौटने की शुरूआत उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ के सीक्वल ‘अंग्रेजी मीडियम’ से की है, जिसकी शूटिंग आज से राजस्थान के उदयपुर शहर में शुरू हुई है।
इरफान के इस फिल्म की शूटिंग करने की खबरें इस सप्ताह की शुरुआत में उस समय सामने आईं जब उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था। यह 2017 में आई फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। निर्माता दिनेश विजान ने शुक्रवार को एक तस्वीर जारी की जिससे इरफान के काम पर लौटने की पुष्टि हो गई। तस्वीर में विजान, निर्देशक होमी अदजानिया, अभिनेता दीपक डोबरियाल, सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता और इरफान साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। मार्च 2018 में इरफान ने अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी और कहा था कि वह इलाज कराने के लिए लंदन जा रहे हैं। वह इस साल फरवरी में भारत लौटे थे।