महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड को उजागर करती है ‘हवेली में हंगामा’

By: Geeta Sat, 08 June 2019 6:43:59

महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड को उजागर करती है ‘हवेली में हंगामा’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी स्टारर ‘मोतीचूर चकनाचूर’ की प्रोड्यूसर किरण जावेरी भाटिया ‘हवेली में हंगामा’ से लेखन और निर्देशन क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं। उनका कहना है कि इस आगामी फिल्म का उद्देश्य भारतीय घरों में महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड, पाखंड और दमन को उजागर करना है। ‘हवेली में हंगामा’ के प्रमोशन को लेकर शुक्रवार को किरण जावेरी भाटिया मुंबई में मीडिया से मुखातिब हुई थीं।

किरण ने कहा, ‘यह फिल्म काफी हास्यास्पद और मनोरंजक है, जिसकी कहानी दो मारवाड़ी परिवारों के इर्द गिर्द रची गई है। फिल्म का उद्देश्य भारतीय घरों में महिलाओं के प्रति दोहरे मापदंड, पाखंड और दमन को उजागर करना है। इसके साथ ही हमने इस बात का भी ध्यान रखा है कि हम किसी की संवेदनाओं या भावनाओं को आहत न करें। मैं खुद एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हूं और इस फिल्म को सजीवता प्रदान करने के लिए मैंने अपने विचारों का पुट भी इसमें डाला है।’

‘हवेली में हंगामा’ का निर्माण करने के अलावा, किरण की प्रोडक्शन हाउस ‘बोले चुडिय़ां’, ‘रस्टी और डस्टी’, ‘प्यार का अचार’ जैसी फिल्मों का भी समर्थन कर रहा है। इसके अलावा किरण ‘द कंसेंट, द डील’ सीरीज के साथ डिजिटल स्पेस में भी कदम रखने वाली हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com