पुलवामा हमले के चलते स्थगित हुई थी ‘हामिद’, अब 15 मार्च को होगी प्रदर्शित

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 5:47:32

पुलवामा हमले के चलते स्थगित हुई थी ‘हामिद’, अब 15 मार्च को होगी प्रदर्शित

गत 1 मार्च को प्रदर्शित होने वाली यूडली फिल्म्स की ‘हामिद’ को पुलवामा हमले के मद्देनजर इस फिल्म को प्रदर्शन को स्थगित कर दिया था। अब इस फिल्म के प्रदर्शन के लिए इस फिल्म की निर्माता यूडली फिल्म्स ने 15 मार्च की तारीख तय की है। वीपी फिल्म्स और टेलीविजन सारेगामा इंडिया व यूडली फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद कुमार ने कहा तब कहा था, ‘पुलवामा जिले में सीआरपीएफ जवानों पर हमला ऐसे लोगों द्वारा किया गया जघन्य और नृशंस कृत्य है, जिनके भीतर मानवता की भावना खत्म हो चुकी है। यूडली फिल्म्स शोक की घड़ी में है और हमारे लिए अपनी फिल्म को रिलीज करने के लिए ये सही समय नहीं है। इसलिए हमने रिलीज की तारीख को बदलने का फैसला किया है। हम जल्द ही रिलीज की नई तारीख घोषित करेंगे।’

hamid,aijaz khan,pulwama attack,vikas kumar,rasika dugal,talha arshad reshi,hindi releases 2019,jaish-e-mohammed ,हामिद,पुलवामा हमला

इस फिल्म के निर्देशक एजाज खान कहते हैं, ‘हामिद की कहानी सीआरपीएफ के एक जवान और आठ साल के कश्मीरी लडक़े ‘हामिद’ के बीच रिश्ते की है। फिल्म को अलगाव की खाई को पाटने की कोशिश के साथ बनाया गया क्योंकि घाटी में जो कुछ हो रहा है उसका मूल कारण यही है। इस समय, हमें लगता है कि शांति और हमारे जवान जो काम कर रहे हैं, उसे बहुत ही कम महत्व दिया जा रहा है।’ निर्देशक एजाज खान ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘देश दुख और अशांति की स्थिति से गुजर रहा था और हम अपने देश के लोगों के साथ एक होना चाहते थे। ‘हामिद’ शांति, प्रेम और सबसे महत्वपूर्ण बात कि एक-दूसरे की तकलीफ को समझने के बारे में है। हमें उम्मीद है कि फिल्म ऐसे समय में प्यार के महत्वपूर्ण संदेश को फैलाने में मदद करती है।’

hamid,aijaz khan,pulwama attack,vikas kumar,rasika dugal,talha arshad reshi,hindi releases 2019,jaish-e-mohammed ,हामिद,पुलवामा हमला

फिल्म हामिद नाम के लडक़े के बारे में हैं कि कैसे एक सीआरपीएफ जवान के साथ उसका अनोखा रिश्ता बन जाता है और कैसे बातचीत से दोनों एक-दूसरे की तकलीफ समझते हैं और उसे दूर करने में मदद करते हैं। दोनों संघर्ष और एक रिश्ते से डरे हुए हैं, जो उन्हें संघर्षग्रस्त कश्मीर में नजदीक आने में मदद करता है। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से कश्मीर में हुई है और आठ साल का एक स्थानीय कश्मीरी लडक़ा ‘हामिद’ की भूमिका में है। फिल्म में रसिका दुग्गल, विकास कुमार और सुमित कौल जैसे अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com