‘मिल्खा’ के बाद फरहान की एक और स्पोट्र्स फिल्म, बॉक्सर के रूप में आएंगे नजर

By: Geeta Fri, 01 Mar 2019 4:57:00

‘मिल्खा’ के बाद फरहान की एक और स्पोट्र्स फिल्म, बॉक्सर के रूप में आएंगे नजर

निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित ‘भाग मिल्खा भाग’ में एक राष्ट्रीय चैम्पियन रनर और ओलिम्पियन मिल्खा सिंह की भूमिका निभाने के बाद निर्माता निर्देशक, लेखक, गीतकार, संगीतकार और अभिनेता फरहान अख्तर (Frahan Akhtar) एक और खेल आधारित फिल्म करने को तैयार हैं। बॉक्सिंग पर आधारित इस फिल्म में फरहान (Frahan Akhtar) एक मुक्केबाज की भूमिका निभाएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी राकेश ओमप्रकाश मेहरा करेंगे।

farhan akhtar,boxing based film,toofan,rakeysh omprakash,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,फरहान अख्तर,भाग मिल्खा भाग,राराकेश ओमप्रकाश मेहरा,तूफान,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट और राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स के द्वारा मिलकर किया जाएगा। फिल्म का नाम ‘तूफान’ होगा। इस फिल्म इस वर्ष के मध्य में फ्लोर पर जाएगी। इस बारे में पुष्टि करते हुए फिल्म के राइटर अंजुम राजाबली ने कहा है कि प्रोजेक्ट जुलाई-अगस्त में फ्लोर पर जाना चाहिए। फिल्म लोअर मिडिल क्लास पर आधारित है, जिसमें बॉक्सर की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी।

farhan akhtar,boxing based film,toofan,rakeysh omprakash,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,फरहान अख्तर,भाग मिल्खा भाग,राराकेश ओमप्रकाश मेहरा,तूफान,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द स्काय इज पिंक (The Sky is Pink)’ के अन्तिम शूटिंग शेड्यूल को पूरा करने में लगे हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) नजर आएंगी। इसके साथ ही वे अभी अपने प्रोडक्शन वेंचर की फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। वहीं दूसरी ओर राकेश ओमप्रकाश मेहरा अपनी अगली फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ में व्यस्त हैं। यह मार्च में प्रदर्शित होने वाली है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com