डिब्बा बंद हुई इमरान हाशमी की ‘कैप्टेन नवाब’, सेना से नहीं मिली मंजूरी
By: Geeta Wed, 27 Feb 2019 5:55:31
गत वर्ष इमरान हाशमी की नई फिल्म ‘कैप्टेन नवाब (Captain Nawab)’ की बॉलीवुड के गलियारों में खासी चर्चा हो रही थी। इस फिल्म का कथानक भारतीय सेना के इर्द गिर्द था, जिसके चलते यह चर्चाओं में आई। इस फिल्म के जरिए इमरान हाशमी को अपनी सफलतम वापसी की उम्मीद थी, क्योंकि उनकी पिछली फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर असफलता का स्वाद चखा है। लेकिन अब मीडिया रिपोट्र्स की मानें तो यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई है और फिलहाल इसके बनने की सम्भावना नहीं के बराबर है।
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की इस फिल्म के जरिये मालविका राज नामक नायिका बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही थी, जो अब डैनी के बेटे के साथ डेब्यू कर रही हैं। ‘कैप्टेन नवाब (Captain Nawab)’ को लेकर न्यूज पोट्र्ल डीएनए ने कहा है कि इस फिल्म के बंद होने की वजह इसका विषय रहा है। यह एक बेहद सेंसिटिव विषय पर बनने वाली फिल्म है। इस फिल्म में इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक ऐसे जासूस की भूमिका निभाने वाले थे जो भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों के लिए जासूसी करता है। लेकिन जल्दी ही उसके धोखे के बारे में दोनों देशों को पता लग जाता है।
भारतीय सेना ने नहीं दी मंजूरी
डीएनए की रिपोर्ट मानें तो इस सेंसिटिव विषय के चलते फिल्म को भारतीय सेना से अनुमति की दरकार है जिसके लिए फिल्म अभी लाइन में लगी हुई है। फिल्म के निर्देशक टोनी डिसूजा ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म में क्योंकि इमरान डबल एजेंट के किरदार में है ऐसे में भारतीय सेना इसे लेकर सशंकित है कि इसे कैसे शूट किया जाएगा। उन्होंने कुछ चिंताए जताई हैं ऐसे में जब तक वो आश्वस्त नहीं हो जाते फिल्म को मंजूरी मिलने में देरी हो सकती है।
इस खबर पर मोहर लगाते हुए टोनी ने कहा, ‘हां, हमने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस को फिल्म की पटकथा भेजी है। हमें शूटिंग के लिए उनकी ओर से अनुमति का इंतजार है।’ निर्देशक ने इसके बारे में आगे बताते हुए जानकारी दी कि इस फिल्म का एक शेड्यूल पूरा हो चुका है। लेकिन आगे की शूटिंग के लिए उन्हें सेना से इजाजत की जरूरत है। ऐसे में फिल्म को लेकर काम ठंडे बस्ते में चला गया है।