‘मलंग’ के चलते ‘कलंक’ के प्रमोशन से गायब हैं आदित्य राय कपूर

By: Geeta Wed, 27 Mar 2019 5:20:42

‘मलंग’ के चलते ‘कलंक’ के प्रमोशन से गायब हैं आदित्य राय कपूर

अभिनेता आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapoor) दो वर्ष के बाद करण जौहर (Karan Johar) की अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कलंक (Kalank)’ से वापसी करने जा रहे हैं। इन दिनों इस फिल्म का प्रमोशन कार्यक्रम चल रहा है। पिछले दिनों ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt), वरुण धवन (Varun Dhawan) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने सुपर डांसर-3 (Super Dancer -3) के सैट पर इसका प्रमोशन किया था। इस प्रमोशन इवेंट में इस फिल्म के चौथे महत्त्वपूर्ण सितारे आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapoor) नजर नहीं आए थे। ‘कलंक (Kalank)’ में आदित्य राय (Aditya Roy Kapoor) संजय दत्त (Sanjay Dutt) के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के पति के रूप में नजर आने वाले हैं।

malang,aditya roy kapoor,kalank,karan johar,varun dhawan,aditya roy kapoor news,sonakshi sinha,kalank promotion,alia bhatt,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,मलंग,आदित्य रॉय कपूर,कलंक,कलंक प्रमोशन,करण जौहर,वरुण धवन,सोनाक्षी सिन्हा,आलिया भट्ट,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिदी में

खास बात यह है कि आदित्य इस फिल्म के ट्रेलर लांच पर तो मौजूद थे लेकिन इसकी प्रमोशनल एक्टिविटी में कहीं नजर नहीं आ रहे। सूत्रों के मुताबिक, आदित्य ने फिल्म के प्रमोशन को डेट्स दी थीं पर बाद में उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म ‘मलंग’ को साइन कर लिया। मोहित इस फिल्म की शूटिंग तुरन्त शुरू करना चाहते थे और ऐसे में आदित्य ने प्रमोशन वाली तारीखें उन्हें अलॉठ की दी।

यही वजह है कि वे कुछ ही प्रमोशनल इवेंट्स में नजर आ रहे हैं और बाकी समय में गोआ में ‘मलंग’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में आदित्य के अलावा दिशा पाटनी (Disha Patani), अनिल कपूर (Anil Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) होंगे। यह फिल्म अगले साल 14 फरवरी को प्रदर्शित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com