देव आनन्द के पोते का फिल्मों में पर्दापण, रीमेक से मचाएंगे धमाल

By: Geeta Thu, 07 Feb 2019 5:00:28

देव आनन्द के पोते का फिल्मों में पर्दापण, रीमेक से मचाएंगे धमाल

बॉलीवुड में लगातार स्टार किड्स का आगमन जारी है। गत वर्ष और इस वर्ष कई बॉलीवुड सितारों की नई पीढ़ी अपने पेरेंट्स के पदचिह्नों पर चलते हुए सफलता पाने के लिए प्रयासरत है। स्टार किड्स की सूची में अब एक और नया नाम जुडऩे जा रहा है और वो हैं ऋषि आनन्द का, जो बॉलीवुड के सदाबहार हीरो रहे देव आनन्द (Dev Anand) के पोते और उनके बेटे सुनील आनन्द के चश्मो चिराग हैं। सुनील आनन्द को बॉलीवुड में देव आनन्द ने अपनी फिल्म ‘आनन्द ही आनन्द’ के जरिये परदे पर उतारा था लेकिन यह फिल्म असफल हो गई थी। इस फिल्म में देव आनन्द ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। खलनायक के तौर पर राजबब्बर नजर आए थे।

dev anand,dev anand grandson,rishi anand bollywood,saajan chale sasural remake,bollywood,bollywood gossips,bollywood news ,देव आनन्द,सुनील आनन्द,ऋषि आनन्द,साजन चले ससुराल,गोविंदा

बताया जा रहा है कि ऋषि आनन्द गोविंदा की वर्ष 1996 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ के रीमेक से प्रवेश करने जा रहे हैं। इस फिल्म में गोविन्दा के साथ तब्बू और करिश्मा कपूर ने मुख्य भूमिका अभिनीत की थी। सहायक भूमिकाओं में कादर खान और सतीश कौशिक नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था जो उन दिनों सिर्फ गोविन्दा के साथ काम करते हुए सफल-दर-सफल फिल्में दे रहे थे।

कहा जा रहा है कि इस फिल्म पर काम भी शुरू हो चुका है। ऋषि आनन्द ने अपने एक साक्षात्कार में इस फिल्म के जरिये बॉलीवुड में प्रवेश करने की बात को स्वीकार किया है और कहा है कि वे अपनी पहली फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं। मगर अभी इस पर और बात करना जल्दबाजी होगी। इस फिल्म में उनके साथ चंकी पाडे, हेमन्त पाण्डे, इशिता राज और आर्य बब्बर जैसे सितारे नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com