फराह खान की फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, 5 साल बाद होगा ‘संगम’

By: Geeta Sat, 09 Feb 2019 2:24:38

फराह खान की फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, 5 साल बाद होगा ‘संगम’

कोरियोग्राफर से निर्देशिका बनी फराह खान (Farah Khan) पांच साल बाद एक बार फिर बतौर निर्देशक काम करने जा रही हैं। उन्होंने एक एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ हाथ मिलाया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए फराह खान (Farah Khan) अपनी फेवरेट दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेने का विचार कर रही हैं।

deepika padukone,farah khan,rohit shetty,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,दीपिका पादुकोण,फराह खान,रोहित शेट्टी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने हाल ही में अपने बैनर तले बनने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म के निर्देशन की बागडोर फराह खान को सौंपने की घोषणा की थी। इस आगामी फिल्म में फराह ने दीपिका को लेने का मन बन लिया है और इसकी जल्द घोषणा की जाएगी। फराह खान को लगता है कि दीपिका ही किरदार में फिट बैठेंगी। दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही हैं। इस फिल्म के दृश्यों के लिए दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर से स्कूल में गई हैं, जिसकी सूचना उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया पर दी थी।

deepika padukone,farah khan,rohit shetty,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,दीपिका पादुकोण,फराह खान,रोहित शेट्टी,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बॉलीवुड में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फराह खान (Farah Khan) की फिल्म ओम शांति ओम से शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने वर्ष 2014 में उनकी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में काम किया था। ओम शांति ओम वर्ष 2007 में प्रदर्शित हुई थी। यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं। हालांकि अभी तक फराह खान रोहित शेट्टी की फिल्म में दीपिका को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों का कहना है कि एक बार चीज व्यवस्थित हो जाने के बाद इस बात की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। यह तो तभी पता चलेगा कि दीपिका फराह खान के साथ इसी फिल्म में नजर आएंगी या फिर उनके साथ वे कोई दूसरी फिल्म में काम करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com