‘किक 2’ से जैकलीन को किया आउट, सलमान खान के साथ नजर आएगी यह एक्ट्रेस
By: Geeta Wed, 08 May 2019 00:11:12
पिछले 11 साल से बॉलीवुड में काम कर रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया है। हालांकि उनकी दिली इच्छा है कि वे एक फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आए। कई निर्देशकों ने सलमान खान और दीपिका की जोड़ी बनाने का प्रयास किया लेकिन हर बार सलमान खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी बनते-बनते रह जाती है।
इन दिनों एक बार फिर से इस जोड़ी को परदे पर लाने की चर्चा चल रही है। चर्चा के केन्द्र में है वर्ष 2014 में आई सलमान खान की फिल्म ‘किक’ का दूसरा भाग ‘किक-2’। इस फिल्म की घोषणा हुए अरसा बीत गया है प्रदर्शन तिथि तक घोषित कर दी गई लेकिन फिल्म का अता-पता ही नहीं है। अभी तक न शूटिंग शुरू हुई है और न ही हीरोइन के अते-पते हैं। सलमान और जैकलीन फर्नांडीज़ को लेकर बनी फिल्म ‘किक’ में पहली चॉइस दीपिका ही थीं, लेकिन यह फिल्म दीपिका के हाथ से निकल गई और जैकलीन ने उनकी जगह ले ली।
सलमान इस समय ‘भारत’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। इनसे फुर्सत पाते ही वे ‘किक 2’ शुरू करेंगे। इसी बीच ‘किक 2’ की हीरोइन को लेकर खास बात सामने आई है। सूत्रों की बात मानें तो जैकलीन को ‘किक 2’ से आउट कर दिया गया है और उनकी जगह दीपिका पादुकोण को लिया जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला पहली बार सलमान-दीपिका की जोड़ी को बिग स्क्रीन पर पेश करने का श्रेय लूटना चाहते हैं।