रणबीर कपूर-अजय देवगन की अनाम फिल्म में हुई इन दो नायिकाओं की एंट्री, 2021 में होगा धमाका

By: Geeta Tue, 14 May 2019 5:47:14

रणबीर कपूर-अजय देवगन की अनाम फिल्म में हुई इन दो नायिकाओं की एंट्री, 2021 में होगा धमाका

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ देने वाले निर्देशक लव रंजन इन दिनों बतौर निर्माता फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। उनके द्वारा निर्मित व आकिव अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का प्रदर्शन 17 मई को होने जा रहा है। इस के अतिरिक्त लव रंजन ने अपनी एक और फिल्म के लिए पिछले वर्ष रणबीर कपूर और अजय देवगन को साइन किया था, हालांकि अभी तक इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं हो पाया है लेकिन कहा जा रहा है कि यह आगामी वर्ष के अन्त में क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होगी।

deepika padukone,tabu,ranbir kapoor,ajay devgn,luv ranjan,deepika pdukone new movie,tabu new movie,de de pyaar de,entertainment,bollywood ,दीपिका पादुकोण,तब्बू,रणबीर कपूर,अजय देवगन,लव रंजन,बॉलीवुड खबरे अब हिंदी में

इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि लव रंजन ने इन दोनों नायकों के लिए नायिकाओं का चयन कर लिया है। रणबीर के अपोजिट दीपिका पादुकोण और अजय देवगन के अपोजिट तब्बू को लिया गया है। समाचारों के अनुसार लव रंजन ने इन दोनों को साइन कर लिया है। हालांकि अभी इस फिल्म के आगामी वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने को लेकर संशय बना हुआ है। रणबीर कपूर ने हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि उनकी आगामी वर्ष ब्रह्मास्त्र, शमशेरा का प्रदर्शन होगा। ऐसे में वह चाहते हैं लव रंजन की फिल्म 2021 में प्रदर्शित हो। वहीं अजय देवगन ने कहा था कि क्रिसमस पर आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा आ रही है और उसके साथ ही हॉलीवुड फिल्म अवतार-2 का प्रदर्शन भी होने जा रहा है ऐसे में हमें अपनी फिल्म को आगे ले जाना होगा।

deepika padukone,tabu,ranbir kapoor,ajay devgn,luv ranjan,deepika pdukone new movie,tabu new movie,de de pyaar de,entertainment,bollywood ,दीपिका पादुकोण,तब्बू,रणबीर कपूर,अजय देवगन,लव रंजन,बॉलीवुड खबरे अब हिंदी में

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को दर्शकों ने आखिरी बार इम्तियाज अली की ‘तमाशा’ में देखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस करने में कामयाब रही थी। वहीं दूसरी ओर अजय देवगन और तब्बू की आगामी सप्ताह ‘दे दे प्यार दे’ प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com