शुरू हुई ‘छपाक’, सामने आया दीपिका का लुक, आगामी वर्ष होगा प्रदर्शन
By: Geeta Mon, 25 Mar 2019 1:48:46
गत वर्ष ‘पद्मावत’ में नजर आईं और फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी अगली फिल्म ‘छपाक (Deepika Padukone Chhapaak)’ की शूटिंग आज से शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म को गत वर्ष ‘राजी’ देने वाली निर्देशिका मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) निर्देशित कर रही हैं। उनकी यह फिल्म एसिड सरवाईवर लक्ष्मी अग्रवाल (Laxmi Agarwal) की जिंदगी पर आधारित है। दीपिका (Deepika Padukone) ने कुछ देर पहले इस फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया है। लक्ष्मी के रूप में नजर आ रही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के हंसते हुए चेहरे को देखकर ऐसा महसूस हो रहा है कि लक्ष्मी ने अपने साथ हुई घटना के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और हंसते हुए अपनी जिन्दगी को गुजारने की हिम्मत दिखाई। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। छपाक के फर्स्ट लुक के साथ ही दीपिका ने इस बात की भी घोषणा कर दी है कि यह फिल्म अगले साल मकर संक्रांति के अवसर पर 10 जनवरी को रिलीज होगी।
A character that will stay with me forever...#Malti
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 25, 2019
Shoot begins today!#Chhapaak
Releasing-10th January, 2020.@meghnagulzar @foxstarhindi @masseysahib pic.twitter.com/EdmbpjzSJo
फिल्म के पहले लुक को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा करते हुए दीपिका (Deepika Padukone) ने कैप्शन में लिखा है कि ‘एक किरदार जो कि मेरे साथ हमेशा रहेगा....मालती।’ दीपिका के इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ‘छपाक’ में दीपिका के किरदार का नाम मालती है लक्ष्मी नहीं। दिल्ली की रहने वाली लक्ष्मी अग्रवाल तब चर्चाओं में आई थी जब उसके ऊपर एक सिरफिरे से तेजाब फेंक दिया था, क्योंकि उन्होंने अपने से उम्र में 20 साल बड़े उस शख्स के साथ शादी करने से मना कर दिया था। लक्ष्मी अग्रवाल दिल्ली में स्टॉप सेल एसिड नामक एनजीओ चलाती हैं। अपने एनजीओ की मार्फत वे मुसीबत में फंसी युवतियों की मदद करती हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में अमेरिका की प्रथम नागरिक मिशेल ओबामा ने लक्ष्मी को इंटरनेशल वूमेन ऑफ करेज अवॉर्ड से सम्मानित किया था।