कांस में छाया भारतीय सौंदर्य, कंगना और दीपिका ने ढाया कहर
By: Geeta Sat, 18 May 2019 1:51:07
गत 14 मई से 24 मई तक कांस में आयोजित हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड की सुन्दरियों ने अपनी सुन्दरता व फैशन सेंस से वहाँ के दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। विशेष रूप से कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण ने अपने लुक से सभी को आश्चर्यचकित करने के साथ ही अचंभित भी किया है।
72 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका ने अपनी उपस्थित से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान दीपिका ने क्रीम कलर की ड्रेस पहन रखी थी। उनकी हेयरस्टाईल और मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया। दीपिका कांस में एक कॉस्मेटिक ब्रांड को रीप्रेजेंट करने आई थीं। अभिनेत्री ने पीटर डूंडास की डिजाइन की हुई ड्रेस पहन रखी थी, जो कि फ्रंट हाई-स्लीट के साथ बड़े बो टाई से दीपिका को अलग लुक दे रहा था। गुरुवार को शहर में पहुंचने के बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालते हुए लिखा, ‘हम बस अभी पहुंचे हैं। हमें जल्द ही होटल पहुंचना होगा। हमारे पास वक्त कम है।’
कंगना की कांजीवरम ने सबको लुभाया
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने 72वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने सुंदर लुक से सबको चौंका दिया। कंगना ने बेंगलुरु की मधुर्या क्रिएशन्स द्वारा तैयार की गई सुनहरी साड़ी और फाल्गुनी व शेन पीकॉक द्वारा तैयार कॉर्सेट पहना था। वह बिल्कुल रानी की तरह लग रही थीं। साड़ी के साथ ही अभिनेत्री ने बैंगनी रंग का ग्लव्स पहन रखा था। सूचना के अनुसार अपने कांस लुक के लिए कंगना ने 10 दिन में 5 किलो वजन घटाया है। कांस फिल्म फेस्टिवल 2019 की शुरुआत 14 मई को हो चुकी है।