पहले वो ‘रूमी’ था, बाद में बना ‘शिवा’ और ‘ड्रेगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ हुई फिल्म

By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 1:59:07

पहले वो ‘रूमी’ था, बाद में बना ‘शिवा’ और ‘ड्रेगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ हुई फिल्म

अयान मुखर्जी इस वर्ष के अन्त में अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर दर्शकों के सामने हाजिर होने जा रहे हैं। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद उनकी यह फिल्म आ रही है। लम्बे समय से वे इस फिल्म को लेकर चर्चाओं में रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी यह फिल्म तीन भागों में बनेगी, जिसका पहला भाग ‘ब्रह्मास्त्र (Brahmastra)’ के नाम से इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर आ रहा है। पहले करण जौहर अपनी निर्मित इस फिल्म को 15 अगस्त के मौके पर प्रदर्शित करने जा रहे थे, लेकिन पोस्ट प्रोडक्शन में लगने वाले वक्त के चलते इसे शिफ्ट किया गया है।

brahmastra,ranbir kapoor,aalia bhatt,amitabh bachchan,ayan mukherji,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,ब्रह्मास्त्र,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अयान मुखर्जी ने अपनी इस फिल्म का प्रमोशन कुछ समय पूर्व ही सोशल मीडिया पर शुरू कर दिया है। उन्होंने कुंभ के अन्तिम दिन इसका इलाहाबाद में लोगो प्रस्तुत किया, जिसके लिए 150 ड्रोन की मदद ली गई थी। यह अपने आप में प्रचार का अनूठा तरीका था। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर यह बताया है कि कैसे यह फिल्म ‘ड्रेगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रूमी’ ‘शिवा’ बन गया। अयान मुखर्जी ने कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम जॉइन किया है। तभी से वे अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे हैं। हाल ही में अयान ने फिल्म के लिए किए गए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के एक लुक टेस्ट की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने बताया है कि इस फिल्म के लिए पहले रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का यह लुक फाइनल किया गया था और उनके कैरेक्टर का नाम ‘शिवा’ नहीं ‘रूमी’ था।

brahmastra,ranbir kapoor,aalia bhatt,amitabh bachchan,ayan mukherji,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,ब्रह्मास्त्र,रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अयान ने आगे लिखा, ‘पर धीरे-धीरे नए थॉट्स और आइडियाज जुड़े और फिल्म का नाम ‘ड्रैगन’ से ‘ब्रह्मास्त्र’ हो गया। वैसे ही रणबीर का हेयरकट हो गया और रूमी, शिवा बन गया।’ ‘ब्रह्मास्त्र’ में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। साथ में अमिताभ बच्चन। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही रणबीर आलिया एक दूसरे के नजदीक आए और अब सुनाई दे रहा है कि वह दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com