‘बाला’: तीसरी बार एक साथ आने की तैयारी में आयुष्मान-भूमि पेडनेकर

By: Geeta Thu, 07 Mar 2019 10:08:58

‘बाला’: तीसरी बार एक साथ आने की तैयारी में आयुष्मान-भूमि पेडनेकर

‘दम लगा के हइशा (Dum Laga Ke Haisha)’ और ‘शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Saavdhan)’ में एक साथ नजर आ चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘स्त्री’ देने वाले निर्देशक अमर कौशिक ने इन दोनों सितारों को अपनी अगली फिल्म ‘बाला (Bala)’ में एक साथ साइन किया है, जिसकी शूटिंग आगामी माह अप्रैल से कानुपर में शुरू होगी।

ayushmann khurana,bhumi pednekar,bala,dum laga ke haisha,shubh mangal saavdhan,bala movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,दम लगा के हइशा,शुभ मंगल सावधान,आयुष्मान खुराना,भूमि पेडनेकर,बाला,बाला मूवी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इस फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 45 दिन में शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। कानपुर में इसका पहला शेड्यूल होगा जो जून तक चलेगा। नवम्बर माह तक फिल्म प्रदर्शन के लिए तैयार होगी।

ayushmann khurana,bhumi pednekar,bala,dum laga ke haisha,shubh mangal saavdhan,bala movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,दम लगा के हइशा,शुभ मंगल सावधान,आयुष्मान खुराना,भूमि पेडनेकर,बाला,बाला मूवी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

‘बाला (Bala)’ में आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana) समय से पहले गंजे होने वाले व्यक्ति की भूमिका में हैं। इस किरदार के लिए आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana) ने कहा था कि वे इसके लिए अपने सिर को मुंडवा सकते हैं। वहीं भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एक छोटे शहर की सांवली लडक़ी की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने रंग को लेकर समाज से कई प्रकार की टिप्पणियों को झेलती रहती हैं। इन दोनों सितारों की पिछली फिल्मों—दम लगा के हइशा और शुभ मंगल सावधान—ने बेहरीन कारोबार किया है, वहीं इस फिल्म के निर्देशक अमर कौशिक ने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ी फिल्म दी है जिसके चलते ‘बाला’ अपनी शुरूआत से ही खासी चर्चाओं में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com