लम्बे समय के लिए पोस्टपोंड हुई ‘संदीप और पिंकी फरार’, अर्जुन-परिणीति की असफलता के चलते उठाया कदम
By: Geeta Thu, 28 Feb 2019 1:31:59
बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अभिनीत फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinky Faraar)’ को लेकर कहा जा रहा है कि इस फिल्म के प्रदर्शन को लम्बे समय के लिए पोस्टपोंड कर दिया गया है और अब यह कब प्रदर्शित होगी इसकी कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। गौरतलब है कि पहले इस फिल्म को इस वर्ष 1 मार्च को प्रदर्शित करने की घोषणा की गई थी लेकिन पिछले महीने इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि को 1 मार्च को पोस्टपोंड कर दिया गया था। तब कहा जा रहा था कि शीघ्र ही इसकी दूसरी तिथि घोषित कर दी जाएगी।
हालांकि इस फिल्म के निर्देशक दिबाकर बनर्जी का यह कहना है कि, ‘फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है। जल्द ही एक नई प्रदर्शन तिथि की घोषणा की जाएगी।’ वहीं दूसरी ओर फिल्म के निर्माता यशराज के करीबी सूत्रों का कहना है कि फिल्म को प्रदर्शित करने की तत्काल कोई योजना नहीं है। दिबाकर बनर्जी की यशराज फिल्म्स के साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दिबाकर बनर्जी आदित्य चोपड़ा के साथ सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत ‘व्योकेश बख्शी’ को बना चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस कोई उल्लेखनीय सफलता प्राप्त नहीं कर पायी थी।
‘संदीप और पिंकी फरार (Sandeep Aur Pinky Faraar)’ की प्रदर्शन तिथि को लम्बे समय के लिए पोस्टपोंड करने के पीछे अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की असफलता को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है। गत वर्ष इस जोड़ी को लेकर निर्माता निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने अपनी सुपर हिट फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल ‘नमस्ते इंगलैण्ड’ बनाया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई थी। यह फिल्म कब प्रदर्शित हुई दर्शकों को इसका पता तक नहीं चला था। यह फिल्म सिनेमाघरों का किराया तक नहीं निकाल सकी थी, जिसके चलते विपुल अमृतलाल शाह को बड़ा नुकसान हुआ था। इस फिल्म की असफलता ने ही आदित्य चोपड़ा को अपनी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ को पोस्टपोंड करने के लिए बाध्य किया है। इस एक्सपीरियंस को देखते हुए मेकर्स ‘संदीप और पिंकी फरार’ को लेकर थोड़े सतर्क हैं।