‘वन डे’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, अब तक इतनों ने देखा. . . .

By: Geeta Wed, 22 May 2019 3:43:00

‘वन डे’ का ट्रेलर यू-ट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड, अब तक इतनों ने देखा. . . .

मंगलवार को अनुपम खेर और ईशा गुप्ता अभिनीत फिल्म ‘वन डे’ का ट्रेलर जारी किया गया था। यह यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म में अनुपम खेर एक रिटायर्ड जज की भूमिका में नजर आ रहे हैं वहीं ईशा गुप्ता फिल्म में पुलिस अधिकारी का किरदार निभाते दिख रही हैं। फिल्म के ट्रेलर को इससे जुड़ी स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यूट्यूब पर ट्रेलर को अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। निर्देशक अशोक नंदा की यह फिल्म 14 जून को प्रदर्शित होने जा रही है।

ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिनेता अनुपम खेर का कहा कि वह फिल्मों में काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। लंबी पारी खेलने के लिए काम को लेकर उत्साहित रहना जरूरी है। खेर ने कहा कि आपको अपने काम को लेकर उत्साहित होना चाहिए, जिस दिन आप ‘वयोवृद्ध’, ‘किंवदंती’, ‘थेस्पियन’ जैसे शब्दों का बोझ उठाने लगते हैं तब ही आपके लिए काम करना मुश्किल हो जाता है। आपको ये तमगे सेवानिवृत्त होने के इशारे के तौर पर दिए जाते हैं, लेकिन मैं अगले 50 साल तक भी इसे नहीं छोडऩे वाला।

‘वन डे’ एक अपराध फिल्म है जिसमें रहस्य के नाम पर कुछ भी नहीं है हाँ यह थ्रिलर जरूर है। निर्माताओं ने ट्रेलर की शुरूआत में ही इस बात का संकेत दे दिया है कि अपराध कौन कर रहा है और क्यों कर रहा है। इस तरह के विषय पर बनने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी चीज इसके रहस्य को बरकरार रखना होता है तो जो इसमें नजर नहीं आ रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com