आयुष्मान खुराना भी पहुंचे चीन, ‘अंधाधुन’ होगी ‘पियोना प्लेयर’

By: Geeta Tue, 12 Mar 2019 10:45:48

आयुष्मान खुराना भी पहुंचे चीन, ‘अंधाधुन’ होगी ‘पियोना प्लेयर’

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन थ्रिलर फिल्म ‘अंधाधुन’ देने वाले अभिनेता आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के उन सितारो में शामिल हो गए हैं जिनकी फिल्मों को चीन में प्रदर्शित होने की इजाजत मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि गत वर्ष की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘अंधाधुन’ चीन में ‘पियानो प्लेयर’ के रूप में प्रदर्शित होगी। वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स व मैचबॉक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘अंधाधुन’ को श्रीराम राघवन ने निर्देशित किया था। फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इरोज इंटरनेशनल द्वारा वितरित किया गया।

वायकॉम 18 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अजीत अंधारे ने मीडिया को अपनी फिल्म के चीन में प्रदर्शित करने की सूचना देते कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वायकॉम 18 स्टूडियोज ने चीन में अपनी पहली रिलीज हासिल कर ली है और वह भी हमारी पसंदीदा फिल्म ‘अंधाधुन’ के साथ। मैं चीन के बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म की सफलता को लेकर बहुत उत्साहित हूं।’

चीन में श्रीराम राघवन की रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है। चीन में इस थ्रिलर फिल्म के प्रदर्शन के लिए वायकॉम स्टूडियोज ने इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर अब टैंग मीडिया पार्टनर्स के साथ साझेदारी की है। आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘अंधाधुन’ भारत में पिछले साल पांच अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com