3रे सप्ताहांत 75 करोड़ के करीब पहुँची ‘बदला’, हुई सुपरहिट

By: Geeta Mon, 25 Mar 2019 4:08:56

3रे सप्ताहांत 75 करोड़ के करीब पहुँची ‘बदला’, हुई सुपरहिट

वैश्विक स्तर पर 110 करोड़ का कारोबार कर चुकी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत और सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘बदला (Badla)’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने 3रे सप्ताह में भी मजबूती के साथ खड़ी है। इस फिल्म ने 3रें वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 7.47 करोड़ का कारोबार करके स्वयं का कारोबार 74.79 करोड़ कर लिया है। आज सोमवार को 18वें दिन यह 75 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। तापसी पन्नू ने एक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी थी कि ‘बदला’ ने वैश्विक स्तर पर 110 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। होली के मौके पर प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का ‘बदला’ पर कोई असर नजर नहीं आया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 17 दिन का सफर पूरा करते हुए दुनिया भर में अपनी सफलता का परचम फहराने में सफलता प्राप्त की है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अब तक 74.79 करोड़ कारोबार कर चुकी है।

amitabh bachchan,taapsee pannu,badla,badla box office collection,badla box office report,badla 75 crores,badla movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बदला,बदला की कमाई,बदला बॉक्स ऑफिस,अमिताभ बच्चन,तापसी पन्नू,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने अपनी पिछली दो फिल्मों 102 नॉट आउट और पिंक को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त कर ली है। फिल्म को पहले सप्ताह में जहां 38 करोड़ रूपये की कमाई हुई थी वहीं दूसरे सप्ताह में ‘बदला’ ने 29.32 करोड़ रूपये की कमाई की। 3रे वीकेंड में इसने बॉक्स ऑफिस पर 7.47 करोड़ का कारोबार किया है। यह दूसरा मौका है जब अमिताभ और तापसी की जोड़ी एक साथ परदे पर अपने अभिनय का जादू चलाने में कामयाब हुई है। इसी के साथ ‘बदला’ तापसी पन्नू के करिअर की तीसरी हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है। ‘बदला’ ने धीमी शुरूआत जरूर की थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते इस फिल्म ने अपनी कमाई में उल्लेखनीय विस्तार दिया है। देश में मात्र 750 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने दमदार विषय, उम्दा अभिनय और कसावट भरे निर्देशन के बलबूते पर यह अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफल हुई है। 30 करोड़ के मध्य बजट में बनी यह फिल्म अब निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है।

amitabh bachchan,taapsee pannu,badla,badla box office collection,badla box office report,badla 75 crores,badla movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,बदला,बदला की कमाई,बदला बॉक्स ऑफिस,अमिताभ बच्चन,तापसी पन्नू,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इस फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्रिलर है और अमिताभ और तापसी के अभिनय की फिल्म में तारीफ की जा रही है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजबिल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की कहानी अमिताभ और तापसी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं और हत्या के संदेह में फंसी तापसी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 5 साल बाद अमृता सिंह ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म में उनका अभिनय और किरदार बेहद सशक्त है। उनके हिस्से में भी कुछ वजनी संवाद आए हैं जो उनके किरदार को स्पष्ट करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com