‘इंशाअल्लाह’: इंतजार की घडिय़ाँ समाप्त, पूरा हुआ आलिया का भंसाली के साथ काम करने का सपना

By: Geeta Wed, 20 Mar 2019 3:56:45

‘इंशाअल्लाह’: इंतजार की घडिय़ाँ समाप्त, पूरा हुआ आलिया का भंसाली के साथ काम करने का सपना

जब से सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ की घोषणा की है तभी से सर्वत्र इसकी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) काम करती नजर आएंगी। यह पहला मौका होगा जब यह जोड़ी परदे पर एक साथ रोमांस करती दिखेगी। हालांकि इससे पहले आलिया शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ गौरी शिंदे की फिल्म ‘डिअर जिन्दगी (Dear Zindagi)’ में नजर आ चुकी हैं लेकिन उसमें उनका शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ रोमांस नहीं था। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उम्र में सलमान खान (Salman Khan) से 27 साल छोटी हैं।

alia bhatt,sanjay leela bhansali,Salman Khan,inshallah,inshallah movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आलिया भट्ट,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,इंशाअल्लाह,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्मकार संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ काम करने का आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का सपना लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पूरा हो गया है। आलिया (Alia Bhatt) ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए लिखा, ‘मैं सबसे पहले नौ साल की उम्र में संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के कार्यालय में गई थी। तब मैं घबराई हुई थी और उम्मीद तथा प्रार्थना कर रही थी कि मैं उनकी अगली फिल्म में काम करूं। बहुत लंबा इंतजार करना पड़ा।’

alia bhatt,sanjay leela bhansali,Salman Khan,inshallah,inshallah movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,आलिया भट्ट,संजय लीला भंसाली,सलमान खान,इंशाअल्लाह,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

आलिया (Alia Bhatt) के लिए भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म में काम करना सपना सच होने जैसा है। उन्होंने कहा, लोग कहते हैं कि आंखें खोल कर सपना देखो और मैंने यही किया। मैं ‘इंशाअल्लाह’ नामक इस खूबसूरत सफर पर जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com