अक्षय कुमार ने सलमान से छिनी ईद, रोहित संग मिलकर करेंगे धमाका

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 1:06:28

अक्षय कुमार ने सलमान से छिनी ईद, रोहित संग मिलकर करेंगे धमाका

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ी ‘सिम्बा (Simmba)’ देने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने फिल्म के अन्त में अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ की झलक दिखायी थी। आज उन्होंने इस फिल्म की पहली झलक दर्शकों से साझा की है, जिसमें अक्षय कुमार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।

अब तक अजय देवगन (Ajay Devgn), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ काम कर चुके रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं। मार्च फरवरी माह में रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू कर दी है और अब वे अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अप्रैल माह से फिल्म के मुख्य दृश्यों का फिल्मांकन शुरू करेंगे। बताना चाहेंगे कि यह फिल्म अगले साल 2020 में ईद पर रिलीज होगी।

Akshay Kumar,sooryavanshi,sooryavanshi first look,rohit shetty,Salman Khan,eid,sooryavanshi eid,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अक्षय कुमार,सूर्यवंशी,सूर्यवंशी फर्स्ट लुक,रोहित शेट्टी,सूर्यवंशी से जुडी खबरे हिंदी में,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म निर्माताओं करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें लीड स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आ रहे हैं और इसी के साथ प्रदर्शन तिथि की भी घोषणा कर दी गई है। जो पोस्टर जारी किए गए हैं उनमें अक्षय पुलिस वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। अक्षय इस फिल्म में एटीएस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com