रविवार को फिर 21 करोड़ी हुई ‘केसरी’, प्रथम सप्ताह में 100 करोड़!
By: Geeta Mon, 25 Mar 2019 3:59:20
करण जौहर (Karan Johar) निर्मित और अनुराग सिंह निर्देशित व अक्षय कुमार (Akshay Kumar) परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अभिनीत फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ ने अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए स्वयं को 100 करोड़ के नजदीक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। ‘केसरी (Kesari)’ ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 21.51 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं की कमाई को 78.07 करोड़ तक पहुंचा लिया है। लाइफ बैरी डॉट कॉम के विश्लेषक राजेश कुमार भगताणी के अनुसार यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी।
आइए डालते हैं ‘केसरी’ के चार दिनों के आंकड़ों पर एक नजर—
गुरुवार 21 मार्च—21.06 करोड़
शुक्रवार 22 मार्च—16.75 करोड़
शनिवार 23 मार्च—18.75 करोड़
रविवार 24 मार्च—21.51 करोड़ रुपये
कुल कमाई 78.07 करोड़
#Kesari benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
Highest *Day 1* of 2019 [so far]: ₹ 21.06 cr
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
Crossed ₹ 75 cr: Day 4
Highest opening weekend of 2019 [so far]: ₹ 78.07 cr [4 days; Thu-Sun]
India biz.
इन चार दिनों में ‘केसरी’ के कारोबार में सिर्फ एक दिन शुक्रवार को ही गिरावट दर्ज हुई है। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि दर्शकों को अक्षय कुमार की इस फिल्म ने आनन्दित किया है। हालांकि इसकी कमाई को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि आईपीएल के मैचों के चलते कमाई कम हुई है। यह बेमानी तर्क है, केसरी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आईपीएल मैच न होते तो भी इससे ज्यादा नहीं होती। अक्षय कुमार का अपना एक दर्शक वर्ग है जो उनकी फिल्म को शुरूआती तीन दिन में देखना पसन्द कर लेता है जिसके चलते उनकी हर फिल्म पहले वीकेंड में लगभग 70-80 करोड़ तक पहुंच जाती है। सप्ताह के शेष दिन सोमवार से लेकर गुरुवार तक वर्किंग डेज में शामिल होते हैं जिसके चलते इसके कारोबार में गिरावट आना तय है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दिनों में ‘केसरी’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 30 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी जिसके चलते यह इस वर्ष की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म होगी।
#Kesari puts up an impressive total... North circuits are superb... While the 4-day total is good, the biz on Sat and Sun should’ve been higher, since the word of mouth is excellent... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr. Total: ₹ 78.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019