कई रूपों को परदे पर उतारना बाकी, इमेज में बंधना नहीं चाहता: अक्षय कुमार

By: Geeta Tue, 19 Mar 2019 7:06:48

कई रूपों को परदे पर उतारना बाकी, इमेज में बंधना नहीं चाहता: अक्षय कुमार

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी 21 मार्च को होली के अवसर पर फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म का बहुत ज्यादा बज है, जिसके चलते यह माना जा रहा है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होगी। प्रदर्शन से पूर्व अपनी फिल्म के प्रमोशन के अन्तिम चरण में व्यस्त यह सितारा मीडिया से लगातार बातचीत कर रहा है। केसरी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करिअर की पहली वॉर फिल्म है।

Akshay Kumar,kesari,kesari movie,akshay kumar kesari promotion,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अक्षय कुमार,केसरी,केसरी मूवी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

एक्शन हीरो से लेकर कॉमेडी किंग और देशभक्ति से लबरेज किरदारों के बाद अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कहना है कि उनके अभी बहुत सारे अलग-अलग रूप हैं, जिन्हें दिखाना बाकी है। उन्होंने कहा, मुझे लंबा रास्ता तय करना है। मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं और कड़ी मेहनत करता रहूंगा। मैं एक बिंदु पर नहीं रुकना चाहता या केवल एक ही तरह की छवि नहीं बनाना चाहता। मेरे कई रूप हैं, जिन्हें मुझे अभी भी दिखाना है। अक्षय ने यह बात सोमवार को अपनी आगामी फिल्म ‘केसरी’ के प्रचार के दौरान मीडिया से कही। यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिलहाल देशभक्ति या सामाजिक विषयों वाली फिल्मों पर ध्यान दे रहें हैं अक्षय ने कहा, यह सब कहानी पर निर्भर करता है। मैं ‘हाउसफुल 4’ कर रहा हूं और मैं एक हॉरर कॉमेडी भी कर रहा हूं। केसरी के बारे में अक्षय ने कहा कि इसकी कहानी कहना जरूरी था।

Akshay Kumar,kesari,kesari movie,akshay kumar kesari promotion,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अक्षय कुमार,केसरी,केसरी मूवी,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

केसरी (Kesari)’ वर्ष 1897 के सारागढ़ी युद्ध के इर्दगिर्द घूमती है, जिसमें 21 सिखों की सेना ने 10,000 अफगानों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया और निर्देशन अनुराग सिंह का है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com