वर्ष 2019 की सबसे बड़ी वीकेंड ग्रॉसर बनी ‘केसरी’, पीछे रह गई ‘टोटल धमाल’ और ‘गली बॉय’
By: Geeta Mon, 25 Mar 2019 5:13:39
होली के दिन 21 मार्च को प्रदर्शित हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केसरी (Kesari)’ ने अपने 4 दिन के वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाते हुए 78.07 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म वर्ष 2019 की प्रथम तिमाही में प्रदर्शित हुई समस्त फिल्मों को पीछे छोडऩे में कामयाब हो गई है। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताहांत की कमाई से अजय देवगन और रणवीर सिंह की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में पहले स्थान पर गली बॉय चल रही थी, लेकिन अब वह दूसरे और टोटल धमाल तीसरे स्थान पर आ गई हैं।
#Kesari puts up an impressive total... North circuits are superb... While the 4-day total is good, the biz on Sat and Sun should’ve been higher, since the word of mouth is excellent... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr. Total: ₹ 78.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
केसरी—एक्सटेंडेट वीकेंड (4 दिन)—78.07 करोड़
गली बॉय—एक्सटेंडेट वीकेंड (4 दिन)—72.45 करोड़
टोटल धमाल—(तीन दिन शुक्रवार से रविवार)—62.40 करोड़
मणिकर्णिका—(तीन दिन शुक्रवार से रविवार)—42.55 करोड़
उरी—(तीन दिन शुक्रवार से रविवार)—35.73 करोड़
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी इसमें कोई दोराय नहीं है। लेकिन इस फिल्म का 150 करोड़ के आंकड़े तक पहुँचने में कुछ परेशानियाँ आएंगी। आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर एक साथ 4-5 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिनमें सलमान खान प्रस्तुति ‘नोट बुक’ और विद्युत जामवाल की हॉलीवुड निर्देशक चक रसेल की ‘जंगली’ मुख्य हैं। इन फिल्मों के प्रदर्शन से ‘केसरी’ के कारोबार पर असर होगा इसमें कोई शक नहीं है। 100 करोड़ के बाद 150 करोड़ तक पहुंचने में उसे अपना दूसरा सप्ताह लग जाएगा।