‘टोटल धमाल’: 8वें दिन होंगे 100 करोड़, वर्ष की 4थी 100 करोड़ी फिल्म

By: Geeta Wed, 27 Feb 2019 2:02:04

‘टोटल धमाल’: 8वें दिन होंगे 100 करोड़, वर्ष की 4थी 100 करोड़ी फिल्म

अपने प्रदर्शन के चौथे दिन सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.85 करोड़ का कारोबार करने वाले इन्द्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ के कारोबार में मंगलवार को और गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार 5वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8.75 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 81 करोड़ के पार पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है। उम्मीद है इस सप्ताह के अन्तिम दिन गुरुवार को यह फिल्म 95 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। दूसरे सप्ताह के शुक्रवार को यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छूते हुए इस वर्ष की 4थी 100 करोड़ी फिल्म होने का तमगा हासिल कर लेगी।

ओपनिंग वीकेंड में शानदार कारोबार करने वाली अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने सोमवार टेस्ट को पास कर लिया है। सोमवार से गुरुवार का समय वर्किंग डेज का रहता है जिसके चलते फिल्मों के कारोबार में गिरावट दर्ज की जाती है। सोमवार को ‘टोटल धमाल’ ने 9.85 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को वर्किंग डेज में सफल बना लिया है। ओपनिंग डे पर 16.50 करोड़ से शुरूआत करने वाली यह फिल्म चार दिन में 72.25 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो चुकी है।

ajay devgn,total dhamaal,total dhamaal movie,total dhamaal box office report,total dhamaal box office collection,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टोटल धमाल,टोटल धमाल की कमाई,टोटल धमाल की कमाई में आई गिरावट,अजय देवगन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़ हिंदी में

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने चौथे दिन के कारोबार के आंकड़े जारी करते हुए कहा है कि इस फिल्म को न सिर्फ बच्चों ने अपितु परिवारिक ऑडियंस ने भी बहुत पसन्द किया है। मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में भी इसका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। मेट्रो सिटीज के साथ-साथ मझोले और छोटे सेन्टरों पर इस फिल्म ने कमाल का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। उनका कहना है कि इस फिल्म की सफलता में सबसे बड़ा हाथ नॉर्मल टिकट दर का रहना भी है। इस फिल्म के लिए मल्टीप्लेक्स में टिकट दरों में वृद्धि नहीं की गई थी।

ajay devgn,total dhamaal,total dhamaal movie,total dhamaal box office report,total dhamaal box office collection,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,टोटल धमाल,टोटल धमाल की कमाई,टोटल धमाल की कमाई में आई गिरावट,अजय देवगन,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़ हिंदी में

उम्मीद की जा रही है कि ‘टोटल धमाल’ अपने पहले सप्ताह के शेष बचे तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ प्रति दिन के हिसाब से कारोबार करते हुए स्वयं को 90 करोड़ से ऊपर ले जाने में सफल हो जाएगी। 100 करोड़ के आंकड़े के लिए इसे दूसरे वीकेंड का इंतजार करना पड़ेगा। सम्भवत: टोटल धमाल आगामी शनिवार को इस आंकड़े को छूने में सफल हो जाए। तमाम प्रकार की आलोचनाओं के बावजूद ‘टोटल धमाल’ को दर्शकों ने पसन्द किया है। इस फिल्म ने अपने तीन दिन के सफर में ही इन्द्र कुमार ही धमाल सीरीज की दूसरी फिल्म ‘डबल धमाल’ के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोडऩे में कामयाबी प्राप्त की है। डबल धमाल का कुल लाइफ टाइम कारोबार 46 करोड़ रहा था।

टोटल धमाल की कामयाबी को देख कर ट्रेड विश्लेषक अपने अपने तर्क दे रहे हैं। अमोद मेहरा का कहना है कि फिल्म के अप्रत्याशित कारोबार ने सभी समीक्षकों को हैरान कर दिया है। हर एक समीक्षक ने इसे खराब रेटिंग दी थी। हालांकि दर्शक राजा है और फिल्म को पूरे देश में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है। नरेन्द्र गुप्ता का कहना है फिल्म ने उम्मीद से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है। फैमिली ऑडियंस को काफी अपील किया है। इसलिए फैमिली ने वीकेंड पर इसे हाउसफुल बना दिया। इसमें साफ-सुथरी कॉमेडी दिखाई गई है और साथ फिल्म में बच्चों को आकर्षित करने वाला कंटेंट भी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com