अजय देवगन ने बदली ‘तानाजी’ की प्रदर्शन तिथि, अब जनवरी 2020 में करेंगे धमाका

By: Geeta Sun, 24 Mar 2019 3:29:15

अजय देवगन ने बदली ‘तानाजी’ की प्रदर्शन तिथि, अब जनवरी 2020 में करेंगे धमाका

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने हाल ही में एक साथ कई फिल्मों को साइन किया है। इसके साथ ही वे अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर भी बहुत सक्रिय हैं। लव रंजन (Luv Ranjan) द्वारा निर्मित उनकी ‘दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)’ जहाँ 17 मई को प्रदर्शन को तैयार है वहीं उन्होंने अपने बैनर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘तानाजी: द अनसांग वारियर’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करते हुए स्वयं को आगामी वर्ष की शुरूआत में दर्शकों के सामने हाजिर होने का निर्णय लिया है।

ज्ञातव्य है कि अजय देवगन (Ajay Devgn) 150 करोड़ की लागत से ओम राउत के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘तानाजी (Tanaji)’ का निर्माण कर रहे हैं जिसमें वे स्वयं केन्द्रीय भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि उन्होंने पहले 22 नवम्बर 2019 घोषित की थी, लेकिन अब उन्होंने इस फिल्म को दो माह बाद अर्थात् 10 जनवरी 2020 को प्रदर्शित करने की घोषणा की है। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं और ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है।

ajay devgn,tanaji,tanaji release date change,de de pyaar de,tanaji movie,ajay devgn movie,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अजय देवगन,तानाजी,तानाजी रिलीज तारीख में बदलाव,दे दे प्यार दे,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा—अजय देवगन की तानाजी द अनसंग वारियर को एक नई रिलीज की तारीख मिल गई, 10 जनवरी 2020. . . ओम राउत द्वारा निर्देशित .. . अजय देवगन की एडीएफएल और भूषण कुमार की टीसीरीज द्वारा निर्मित’। गौरतलब है कि पहले इस तिथि पर कार्तिक आर्यन की ‘पति पत्नी और वो’ का प्रदर्शन होने जा रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म को एक माह पहले 6 दिसम्बर 2019 को प्रदर्शित करने का फैसला कर लिया है। अजय देवगन अपनी इस फिल्म पर 150 करोड़ का खर्च कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा राशि वीएफएक्स पर खर्च होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com