करण जौहर की पार्टी, अब विधायक के सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, बोली - उड़ता बॉलीवुड

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Aug 2019 3:19:52

करण जौहर की पार्टी, अब विधायक के सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, बोली - उड़ता बॉलीवुड

फिल्म मेकर करण जौहर के घर में ही पार्टी को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने करण की पार्टी में मौजूद सितारों पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया और डोप टेस्ट कराने की मांग कर रहे है। अब एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने भी विधायक का सपोर्ट हैं।

पायल रोहतगी ने सिरसा का ट्वीट रीट्वीट करते हुए लिखा- 'अब मैं ये नहीं कह रही हूं, क्योंकि मैं कुछ आंटियों के अनुसार वर्तमान में जॉबलेस एक्ट्रेस हूं। वीडियो होस्ट ने शूट किया और ये एक फेक वीडियो नहीं है। #PayalRohatgi #UDTABollywood।'

इससे पहले मनजिंदर सिरसा ने सभी सेलेब्स पर पार्टी में ड्रग्स लेने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मांग की है कि पार्टी में नजर आ रहे सभी सितारे अगर बेगुनाह हैं तो वो डोप टेस्ट कराएं और मुझे गलत साबित करे।

कांग्रेस नेता ने खारिज किए सिरसा के आरोप

मनजिंदर सिरसा के आरोपों को कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने खारिज कर दिए हैं। मिलिंद देवड़ा का कहना है कि मेरी पत्नी भी इस पार्टी में मौजूद थी। यहां किसी ने भी ड्रग्स नहीं ली थी इसलिए झूठ बातें फैलाना और ऐसे लोगों को बदनाम करना बंद करें जिन्हें आप जानते तक नहीं। मुझे उम्मीद है कि आप हिम्मत जुटाएंगे और सामने आकर माफी मांगेंगे।

बता दें कि करण जौहर ने शनिवार रात को एक वीडियो शेयर किया था। ये करण जौहर की हाउस पार्टी का वीडियो था। पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। करण जौहर की पार्टी में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद कपूर, जोया अख्तर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशल, रणबीर कपूर, वरुण धवन शामिल थे। पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com