मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, राजनीति में प्रवेश की सम्भावना

By: Pinki Thu, 07 Mar 2019 4:41:46

मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर बने सलमान खान, राजनीति में प्रवेश की सम्भावना

भोपाल में आज सीएम कमलनाथ ने अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए प्रेस क़ॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस लगभग खत्म होने को थी उसी दौरान सीएम ने कहा मैं राजनीति से अलग कुछ और बात बताना चाहता हूं। फिर उन्होंने कहा, मेरी सलमान खान से बात हुई है। सलमान 1 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल तक एमपी में रहेंगे। सीएम कमलनाथ के कहने के बाद सियासी गलियारों में कुछ सवाल गूंजने लगे है। क्या अभिनेता सलमान खान राजनीति में अपनी पारी शुरू करने वाले हैं। क्या वो मध्य प्रदेश से कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले हैं।

अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम कमलनाथ ने बताया कि हमने सलमान से मध्य प्रदेश में योगदान देने की अपील की है। संस्कृति और पर्यटन को प्रमोट करने के लिए उनसे बात हुई है। बता दे, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान अब मध्यप्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी। कमलनाथ ने बताया, "मैंने सलमान से इस बारे में चर्चा की है, उन्होंने भी इस पर हामी भर दी है।" सलमान खान का पैतृक निवास इंदौर में है। यहीं के कल्याणमल नर्सिंग होम में उनका जन्म हुआ था। सलमान ने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में भी वक्त गुजारा। सलमान के पिता सलीम खान इंदौर में ही पले बढ़े और जवान हुए। बाद में फिल्म इंडस्ट्री के काम के लिए वो मुंबई चले गए। शुरू में एक्टिंग के बाद उन्होंने एक सफल और सेलिब्रिटी राइटर के तौर पर काम किया।

सीएम कमलनाथ के इस एलान के साथ ही सलमान खान के मध्य प्रदेश से चुनाव लड़ने और पार्टी के लिए प्रचार करने की भी अटकलें तेज़ हो गयी हैं। ये वो समय होगा जब लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लग चुकी होगी। ऐसे में सलमान किसी सरकार योजना के प्रचार के लिए तो आएंगे नहीं। इसलिए अटकलें हैं कि कहीं वो यहां से लोकसभा चुनाव तो नहीं लड़ रहे। हालांकि मीडिया ने जब सीएम से सलमान के चुनाव लडऩे के बारे में पूछा तो वो बिना जवाब दिए चले गए।

वही सलमान खान (Salman Khan) वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म भारत (Bharat) में नजर आने वाले हैं। भारत में कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) उनके अपोजिट हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। गुरुवार को सलमान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com