अली फजल के न्यूड फोटोज लीक, वीडियो पोस्ट कर एक्टर ने कही यह बात....

By: Priyanka Maheshwari Mon, 25 Feb 2019 1:09:18

अली फजल के न्यूड फोटोज लीक, वीडियो पोस्ट कर एक्टर ने कही यह बात....

फुकरे फेम अली फजल (Ali Fazal) इन दिनों बहुत चर्चाओं में हैं। एक तरफ जहाँ वे अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा पा रहे हैं, वहीं पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के विरोध में आए बॉलीवुड का साथ दिया। अली फजल को दुबई में आयोजित होने वाले जश्न-ए-रेख्ता में हिन्दी फिल्मों में उर्दू भाषा के उपयोग के बारे में बात करने के लिए आमंत्रित किया गया था। अली ने कार्यक्रम से हटने का फैसला किया। आखिरकार इस कार्यक्रम को पूरी तरह से रद्द करते हुए इस साल के संस्करण को वापस ले लिया गया। वही दूसरी तरफ अली फजल (Ali Fazal) द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो ने हलचल पैदा कर दी है इस वीडियो में एक्टर ने बताया कि उनके न्यूड फोटोज लीक (Ali Fazal Nude Photo leak) हो गए हैं। उन्होंने सभी से इस मामले में उनकी प्रिवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

View this post on Instagram

Not Cool...

A post shared by ali fazal (@alifazal9) on

इस विडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस होती भी देखने को मिली। दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि अली फजल ने झूठ बोला है ताकि उन्हें पब्लिसिटी मिल सके। उनका कहना है कि अली के ऐसे फोटोज इंटरनेट पर कहीं भी वायरल नहीं हुए हैं। हालांकि, अली फजल के फैन्स उनके सपॉर्ट में आए और ऐक्टर के फेवर में मेसेज पोस्ट किए।

ali fazal,ali fazal nude photo,ali fazal nude photo leak,milan talkies,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,अली फजल,अली फजल की न्यूड तस्वीर,मिलन टॉकीज,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

बता दे, हाल ही में अली की फिल्म ‘मिलन टॉकीज (Milan Talkies)' का ट्रेलर जारी किया गया है. फिल्म में अभिनेता अली फजल (Ali Fazal) श्रद्धा श्रीनाथ (Shraddha Srinath) के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) है. तिग्मांशु धूलिया का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। उन्होंने बॉलीवुड को हासिल, गैंग्स ऑफ वासेपुर और साहिब बीबी और गैंगस्टर सरीखी फिल्में दी हैं जो अपने अलग कथानक और प्रस्तुतीकरण के चलते दर्शकों के जेहन में छाई हुए हैं। उनकी ‘मिलन टाकीज’ 15 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com