2019: दूसरी छमाही में यह 5 सितारे कर रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू

By: Geeta Tue, 18 June 2019 6:20:06

2019: दूसरी छमाही में यह 5 सितारे कर रहे हैं बॉलीवुड में डेब्यू

2019 की पहली छमाही बी-टाउन की युवा पीढ़ी के धमाकेदार परफॉर्मेंस का साल रहा है। चाहे अनन्या पांडे हों, तारा सुतारिया या श्रेया धनवंतरी हों, हमें उनकी गजब की परफॉर्मेंस और दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिली है। हर मायने में इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए 2019 की दूसरी छमाही में 5 और चेहरे बॉलीवुड में अपना करिअर बनाने के लिए उतर रहे हैं। आइए डालते हैं एक नजर इन पाँच नए चेहरों पर, जिनका किसी न किसी तरह से बॉलीवुड से नाता रहा है। कहने का तात्पर्य यह है कि ये सभी स्टार किड्स हैं।

shivaleeka oberoi,isabelle kaif,sanjana sanghi,saher bamba,alaia furniturewala,bollywood debut,entertainment,bollywood ,शिवालिका ओबेराय, इसाबेल कैफ,संजना सांघी,साहिर बंबा,आलिया (अलइया) फर्नीचरवाला

शिवालिका ओबेराय

मोगैंबो उर्फ अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी के साथ डेब्यू कर रहीं शिवालिका पेन स्टूडियो और अमरीश पुरी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म ‘पागल’ में मुख्य महिला किरदार की भूमिका में दिखेंगी। 26 जुलाई को रिलीज हो रही यह फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर है। शिवालिका ने साजिद नाडियाडवाला की किक और हाउसफुल 3 के लिए सहायक निर्देशक के रूप में पर्दे के पीछे काम किया है।

shivaleeka oberoi,isabelle kaif,sanjana sanghi,saher bamba,alaia furniturewala,bollywood debut,entertainment,bollywood ,शिवालिका ओबेराय, इसाबेल कैफ,संजना सांघी,साहिर बंबा,आलिया (अलइया) फर्नीचरवाला

इसाबेल कैफ

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ फिल्म ‘टाइम टू डांस’ में लीड के तौर पर शुरूआत कर रही हैं। स्टेनली डिकोस्टा द्वारा निर्देशित यह एक डांस बेस्ड फिल्म है। इस जोड़ी ने लंदन में शूटिंग भी शुरू कर दी है।

shivaleeka oberoi,isabelle kaif,sanjana sanghi,saher bamba,alaia furniturewala,bollywood debut,entertainment,bollywood ,शिवालिका ओबेराय, इसाबेल कैफ,संजना सांघी,साहिर बंबा,आलिया (अलइया) फर्नीचरवाला

संजना सांघी

कई हिंदी फिल्मों में कुछ सहायक भूमिकाएँ निभाने के बाद संजना प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अपोजिट नायिका के रूप में अपनी शुरुआत करेंगी। ‘किजी और मैनी’ नाम से बन रही यह फिल्म चर्चित फिक्शन बुक ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की बॉलीवुड रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा कर रहे हैं, जो बॉलीवुड के ख्यातनाम कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर जाने जाते हैं।

shivaleeka oberoi,isabelle kaif,sanjana sanghi,saher bamba,alaia furniturewala,bollywood debut,entertainment,bollywood ,शिवालिका ओबेराय, इसाबेल कैफ,संजना सांघी,साहिर बंबा,आलिया (अलइया) फर्नीचरवाला

साहिर बंबा

साहिर बंबा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में सनी देओल के खूबसूरत जवान बेटे करण देओल के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। द टाइम्स फ्रेश फेस अवार्ड जीतने के बाद वह इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में टैलेंट का एक तूफान लेकर आने को तैयार हैं। हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे सन्नी देओल ने इन्हें अपने बेटे के नायिका के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू कराने का निर्णय लिया।

shivaleeka oberoi,isabelle kaif,sanjana sanghi,saher bamba,alaia furniturewala,bollywood debut,entertainment,bollywood ,शिवालिका ओबेराय, इसाबेल कैफ,संजना सांघी,साहिर बंबा,आलिया (अलइया) फर्नीचरवाला

आलिया (अलइया) फर्नीचरवाला

सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत से पहले ही सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैन क्लब के साथ, कभी बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार रही पूजा बेदी की बेटी आलिया अपने आप में एक सेलिब्रिटी हैं। वह नितिन कक्कड़ की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में सैफ अली खान की बेटी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। जज्बातों के उतार-चढ़ाव और भावनात्मक कहानी के साथ यह फिल्म पिता-पुत्री के रिश्ते को बयां करती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com