क्या ‘मलंग’ के जरिये धुलेगा मोहित की असफलता का धब्बा

By: Geeta Sat, 16 Mar 2019 4:44:25

क्या ‘मलंग’ के जरिये धुलेगा मोहित की असफलता का धब्बा

एक वक्त था जब बॉलीवुड में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के लिए निर्देशक मोहित सूरी ने लगातार कई सफल फिल्में बनाई। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के बैनर के बाद उन्होंने एक विलेन सरीखी 100 करोड़ी फिल्म दी लेकिन इन्हीं महेश भट्ट के लिए जब हमारी अधूरी कहानी बनाई तो मोहित सूरी (Mohit Suri) को असफलता का मुँह देखना पड़ा। इसके बाद उन्हें सफलता नहीं मिली है।

indian films,malang,mohit,cinema of india,films,action films,emraan hashmi,ek villain,director,official,mohit suri,jay shewakraman,mauritius,luv ranjan films,anil kapoor,roy kapur,goa,bollywood,bollywood news hindi ,महेश भट्ट, मोहित सूरी,अनिल कपूर आदित्य राय कपूर, दिशा पटानी,कुणाल खेमू,मलंग,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

अपनी असफलता के धब्बे को धोने के लिए इन दिनों मोहित सूरी (Mohit Suri) लम्बे ब्रेक के बाद वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘मलंग (Malang)’ को शुरू किया है। बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor) आदित्य राय कपूर (Aditya Roy Kapoor), दिशा पटानी (Disha Patani) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) नजर आएंगे।

indian films,malang,mohit,cinema of india,films,action films,emraan hashmi,ek villain,director,official,mohit suri,jay shewakraman,mauritius,luv ranjan films,anil kapoor,roy kapur,goa,bollywood,bollywood news hindi ,महेश भट्ट, मोहित सूरी,अनिल कपूर आदित्य राय कपूर, दिशा पटानी,कुणाल खेमू,मलंग,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

फिल्म के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की गई एक ट्वीट में कहा गया, ‘आज से मलंग..’ फिल्म 14 फरवरी 2020 को रिलीज होगी। फिल्म की इस महीने होने वाली अधिकांश शूटिंग मॉरीशस और गोवा में होगी। इस फिल्म का सह-निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, लव रंजन फिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जय शेवकरामन द्वारा किया जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com