‘जंगली’ का नया पोस्टर जारी, कल होगा ट्रेलर लांच, जानवर और इंसान की दोस्ती बनेगी मिसाल

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 4:44:53

‘जंगली’ का नया पोस्टर जारी, कल होगा ट्रेलर लांच, जानवर और इंसान की दोस्ती बनेगी मिसाल

दो पूर्व अपनी आगामी फिल्म ‘कमांडो-3’ का टीजर जारी करने वाले अभिनेता विद्युत जामवाल की आगामी 5 अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही फिल्म ‘जंगली (Junglee Poster)’ का निर्माताओं ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें हाथी की सूंड और अभिनेता का हाथ एक-दूसरे से लिपटे नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल अभिनीत और हॉलीवुड निर्देशक चक रसेल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जंगली’ का ट्रेलर बुधवार को जारी होने जा रहा है। इस बड़ी लॉन्चिंग से पहले फिल्ममेकर्स ने एक नया पोस्टर जारी किया है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि बुधवार को परदे पर दर्शकों को धमाकेदार एक्शन देखने का अवसर मिलने वाला है।

vidhyut jammwal,junglee,junglee poster,junglee poster released,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जंगली,जंगली पोस्टर, विद्युत जामवाल,कमांडो-3,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

इस पोस्टर में हाथी की सूंड़ के साथ एक ताकतवर इंसान का हाथ लिपटा नजर आ रहा है। पोस्टर से साफ पता चल रहा है कि विद्युत के किरदार और उनके दोस्त हाथी के बीच किस तरह की बॉन्डिंग दिखने वाली है। फिल्म में विद्युत के इस दोस्त का नाम भोला है। फिल्म में दोनों साथ मिलकर अपने दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे। इससे पहले भी विद्युत ‘जंगली’ के पोस्टर जारी करते रहे हैं। यह पहली बार है जब पोस्टर में कुछ शिकारी भी नजर आ रहे हैं। विद्युत जामवाल ने इस पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भोला और मेरे बचपन की दोस्ती, न कभी बदली है न कभी बदलेगा।’ पोस्टर के साथ ट्रेलर कल जारी होने की बात कही गई है।

vidhyut jammwal,junglee,junglee poster,junglee poster released,bollywood,bollywood news hindi,bollywood gossips hindi ,जंगली,जंगली पोस्टर, विद्युत जामवाल,कमांडो-3,बॉलीवुड,बॉलीवुड खबरे हिंदी में

जंगली पिक्चर ने यह पोस्टर ट्वीट करते हुए कहा है, ‘राज और भोला, इन दोनों की दोस्ती ही कुछ अनोखी है, सुनिए ये कहानी उन्हीं की जुबानी।’ हॉलीवुड फिल्मों ‘द मास्क’ और ‘स्कॉर्पियन किंग’ को निर्देशित करने वाले चक रसेल ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का कथानक हाथी और इंसान के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुना गया है। विद्युत जानवरों के डॉक्टर की भूमिका में हैं जो अपने फैमिली एलिफेंट रिजर्व में इंटरनेशनल शिकारियों के रैकेट का पता लगाते हैं और उससे लड़ते हैं। जंगली फिल्म्स की ‘जंगली’ का निर्माण विनीत जैन और प्रीति शाइनी ने किया है। फिल्म ‘जंगली’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले फिल्म के सितारों ने मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन किए। फिल्म के मुख्य सितारे विदुत जामवाल अपनी को-स्टार्स पूजा सावंत और आशा भट्ट के साथ बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com