राजकुमार की एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म, फिर शुरू होगा डर-हंसी का खेल
By: Geeta Thu, 10 Jan 2019 4:00:44
गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री’ देने वाले वाले राजकुमार राव अपनी अगली फिल्म में एक बार फिर से दर्शकों को डराने की कोशिश करते नजर आएंगे। फिल्म ‘स्त्री’ की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता दिनेश विजान ने एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म की घोषणा की है। इस फिल्म में वे एक बार फिर राजकुमार राव के साथ काम करेंगे। इसमें ‘फुकरे’ फेम वरुण शर्मा भी होंगे और इसे ‘फुकरे’ फेम निर्देशक मृगदीप लाम्बा निर्देशित करेंगे।
इस फिल्म के बारे में मृगदीप कहते हैं, ‘यह दो दोस्तों की कहानी पर बेस्ड है। दोनों एक परिस्थिति में फंस जाते हैं और फिर डर-हंसी का खेल शुरू होता है। कहानी नॉर्थ के किसी गांव में सेट है पर पंजाब बेस्ड नहीं है। इसके लिए हम यूपी के अन्दरूनी इलाकों में गए हैं। हमने वहाँ की मशहूर भूतिया किस्से कहानियों में से एक को चुनकर फिल्म का कथानक तैयार किया है। इस फिल्म का आइडिया मुझे फुकरे के बाद आया था पर बाकी प्रोजेक्ट्स की वजह से मैं इस पर काम नहीं कर पाया। अब जाकर कहानी पूरी कर पाया हूं।’
मृगदीप लाम्बा दिनेश विजन के बैनर से जुडने से पहले फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के लिए काम कर रहे थे, उनकी अचानक से दिनेश विजन के मैडॉक प्रोडक्शन में हुई इस एंट्री से फिल्म उद्योग में चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कहा जा रहा है कि मृगदीप के एक्सेल से रिश्ते खराब हो गए हैं। इस मामले पर मृगदीप कहते हैं, मेरे और एक्सेल के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आया है। हम जल्द ही दो और फिल्मों में साथ काम करेंगे। उनमें से एक ‘फुकरे’ का नेक्स्ट पार्ट और दूसरी एक नई कहानी पर बेस्ड फिल्म होगी। रहा सवाल दिनेश संग काम करने का तो वह आपसी सहमति से हुआ है। एक्सेल भी कई दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी है।