गणतंत्र दिवस विशेष-9 वर्ष: 12 फिल्में, 4 सुपर हिट, 5 औसत और 3 फ्लॉप, कमाई 1200 करोड़ के पार

By: Geeta Sat, 19 Jan 2019 12:55:21

गणतंत्र दिवस विशेष-9 वर्ष: 12 फिल्में, 4 सुपर हिट, 5 औसत और 3 फ्लॉप, कमाई 1200 करोड़ के पार

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए गणतंत्र दिवस कमाई का वो जरिया बन गया है जो फिल्म उद्योग को अच्छी शुरूआत दिलवाने के साथ-साथ पूरे वर्ष भर के लिए दर्शकों के रूझान को स्पष्ट कर देता है। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित होने वाली सभी फिल्में तो सफल नहीं हो पाती हैं लेकिन हाँ इतना जरूर है कि जो फिल्में सफल होती हैं वे बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाती हैं।

यदि पिछले 9 सालों के गणतंत्र दिवस पर नजर डालें तो पाते हैं अब तक कुल मिलाकर 9 सालों में 12 बड़ी फिल्में 26 जनवरी के मौके पर प्रदर्शित हुई हैं, जिनमें से 4 सुपर हिट, 5 औसत और 3 फ्लॉप रही हैं। इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। आइए डालते हैं एक नजर पिछले बीते 9 गणतंत्र दिवसों पर जहाँ पर प्रदर्शित हुई फिल्मों ने सफलता-असफलता का सामना किया है।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

22 जनवरी, 2010 सलमान खान की ‘वीर’

निर्माता विजय गलानी की फिल्म ‘वीर’ 22 जनवरी 2010 को प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, सोहेल खान, मिथुन चक्रवर्ती, जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे नामचीन सितारों ने काम किया था। ‘वीर’ के जरिये सलमान खान ने जरीन खान नामक नई युवती को बॉलीवुड दर्शकों से परिचित कराया था। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था, जो दर्शकों को इससे पहले गदर, हुकुमत, एलान-ए-जंग, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों सरीखी फिल्में दे चुके थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित होकर भी सफलता प्राप्त नहीं की। इस फिल्म ने महज 38 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म की कहानी स्वयं सलमान खान ने लिखी थी।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

21 जनवरी, 2011 आमिर खान की ‘धोबी घाट’

वर्ष 2011 में गणतंत्र दिवस के मौके पर आमिर खान की पत्नी किरण राव निर्देशित फिल्म ‘धोबी घाट’ का प्रदर्शन हुआ था। इस फिल्म के जरिये राजबब्बर व स्मिता पाटिल के पुत्र प्रतीक बब्बर ने अपना करियर शुरू किया था। स्वयं आमिर खान ने इसमें एक अहम् भूमिका निभाई थी। ऑफ बीट फिल्मों की श्रेणी में शामिल हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ का कारोबार करके स्वयं को सफल फिल्मों की श्रेणी में शामिल करवाया था।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

2012 ऋतिक रोशन की ‘अग्निपथ’
बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के लिए यह पहला ऐसा गणतंत्र दिवस रहा जिसने उसे 100 करोड़ी फिल्म देना शुरू किया। इस दिन करण जौहर के बैनर तले ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘अग्निपथ’ का प्रदर्शन हुआ। यह फिल्म करण जौहर के बैनर तले बनी 90 के दशक की अमिताभ बच्चन अभिनीत कल्ट फिल्म ‘अग्निपथ’ का ही रीमेक थी। इस फिल्म को समीक्षकों से जबरदस्त सराहना मिली और दर्शकों का प्रतिसाद भी बेहतरीन रहा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 123 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया था। इस फिल्म को ऋतिक रोशन और ऋषि कपूर के साथ संजय दत्त के बेहतरीन लाजवाब अभिनय के लिए याद किया जाता है।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

25 जनवरी 2013 सैफ अली खान की ‘रेस-2’
अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी ‘रेस’ सीरीज की अगली फिल्म ‘रेस-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरूआत करते हुए स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाया था। जबरदस्त ट्विस्ट और तेज गति की इस फिल्म ने दर्शकों को अपने हर दृश्य से चौंकाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ का कारोबार किया था।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

2014 सलमान खान की ‘जय हो’

24 जनवरी 2014 को एक बार फिर से सलमान खान ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। इस बार फिल्म थी, ‘जय हो’। इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर लगातार 100 करोड़ी फिल्में देकर खासी लोकप्रियता प्राप्त कर चुके थे। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार गणतंत्र दिवस पर वे बड़ा धमाका करेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। उनके भाई सोहेल खान के निर्देशन में बनी ‘जय हो’ बॉक्स ऑफिस पर 111 करोड़ का कारोबार करके भी सुपर हिट नहीं मानी गई। इसे मात्र सफल फिल्म माना गया। इस फिल्म के जरिये सलमान खान ने डेजी शाह नामक नायिका को बॉलीवुड से परिचित कराया।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

23 जनवरी 2015 अक्षय कुमार की ‘बेबी’

इस गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्षय कुमार पहली बार निर्देशक नीरज पांडे के साथ ‘बेबी’ में नजर आए। यह एक जासूसी फिल्म थी, जिसने अपने विषय के चलते बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरूआत करते हुए 95.50 करोड़ का कारोबार किया था। हालांकि यह फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में असफल रही लेकिन हमेशा इसे बेहतरीन फिल्मों में शुमार किया जाता रहेगा।

वर्ष 2010 और 2014 में सलमान खान के साथ ‘दबंग’ और ‘दबंग-2’ देने वाले निर्मता अरबाज खान ने अपने प्रोडक्शन तले छोटे बजट की कॉन कॉमेडी ‘डॉली की डोली’ को पेश किया। अभिषेक डोगरा ने इस फिल्म से निर्देशकीय पारी शुरू की थी। ‘डॉली की डोली’ 19.26 करोड़ का कलेक्शन करके फ्लॉप रही थी।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

2016—एयरलिफ्ट ने दिखाया चमत्कार

22 जनवरी 2016 को अक्षय कुमार की ‘एयरलिफ्ट’ का प्रदर्शन हुआ। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 10 करोड़ से शुरूआत की थी, जिसे देखते हुए ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म बमुश्किल 50-60 करोड़ का कारोबार बॉक्स ऑफिस पर करेगी लेकिन इसने चमत्कार दिखाया और स्वयं को बेहतरीन निर्देशन और प्रस्तुतीकरण के चलते 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाया। ‘एयरलिफ्ट’ खाड़ी युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को सकुशल वापस लाने की वास्तविक कहानी पर आधारित फिल्म थी, जिसे राजा कृष्ण मेनन ने निर्देशन किया था। एयरलिफ्ट 129 करोड़ का कलेक्शन करके सुपर हिट रही।

क्या कूल हैं हम-3—अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट के साथ ही इसी दिन एकता कपूर की फ्रेंचाइजी फिल्म ‘क्या कूल हैं हम 3’ रिलीज हुई। क्या कूल हैं हम 3 बोल्ड कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें तुषार कपूर और आफताब शिवदसानी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी थीं। इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस को बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, क्योंकि पिछली दो फिल्मों ने बेहतरीन कमाई की थी, लेकिन ‘क्या कूल हैं हम 3’ 30.25 करोड़ जमा करके फ्लॉप घोषित की गयी।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

25 जनवरी 2017 रईस बनाम काबिल

इस गणतंत्र दिवस के मौके पर शाहरुख खान की ‘रईस’ और ऋतिक रोशन की ‘काबिल’ आमने-सामने थीं। पहले केवल काबिल का प्रदर्शन इस दिन हो रहा था लेकिन अचानक से शाहरुख खान ने इसके साथ मुकाबला करने का तय किया। ये दोनों ही फिल्में सफल रहीं। हालांकि बॉक्स ऑफिस नतीजे के हिसाब से संजय गुप्ता निर्देशित ‘काबिल’ 126.85 करोड़ जमा करके सुपर हिट घोषित की गयी, वहीं राहुल ढोलकिया निर्देशित ‘रईस’ 137.51 करोड़ का कलेक्शन करके सफल घोषित की गई।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

पद्मावत- 25 जनवरी 2018

25 जनवरी 2018 को संजय लीला भंसाली की पद्मावत रिलीज हुई थी, जिसने 302.26 करोड़ का कारोबार किया था। चित्तौडग़ढ़ की रानी पद्मावती के इतिहास-प्रसिद्ध जौहर की इस गाथा में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था, जबकि उनके वर्तमान पति रणवीर सिंह ने दिल्ली सल्तनत के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का रोल प्ले किया। वहीं, शाहिद कपूर महारावल रतन सिंह की भूमिका में दिखे। 26 जनवरी के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों में ‘पद्मावत’ इकलौती ऐसी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सर्वाधिक कारोबार किया है।

republic day,bollywood movies,bollywood movies,entertainment news ,गणतंत्र दिवस विशेष, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, सलमान खान, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान

25 जनवरी 2019 ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’

इस बार 25 जनवरी को ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ और ‘ठाकरे’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। ‘मणिकर्णिका’ रानी लक्ष्मीबाई की बायोपिक फिल्म है, जिसमें कंगना रनौत शीर्षक भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी आजादी से पहले ब्रिटिश के साथ लक्ष्मीबाई के संघर्ष पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन कृष और कंगना ने मिलकर किया है। वहीं, ‘ठाकरे’, महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचाने वाले बाला साहेब ठाकरे की बायोपिक है, जिसमें नवाजउद्दीन ठाकरे की भूमिका में हैं। इस फिल्म को विजय गुट्टे ने निर्देशित किया है।
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉक्स ऑफिस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। इस फिल्म को बड़ी सफलता मिलने की आशा की जा रही है। इसके ट्रेलर को देखने के बाद इस बात के संकेत अवश्य मिलने लगे हैं कि कंगना रनौत इस वर्ष बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं। यह उनके करियर की पहली 200 करोड़ी फिल्म हो सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com