क्रॉप टॉप लुक से नजर आई 'नागिन' मौनी रॉय, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 22 Oct 2018 2:41:29

क्रॉप टॉप लुक से नजर आई 'नागिन' मौनी रॉय, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर

मौनी रॉय Mouni Roy अपनी बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी के लिए जानी जाती है और टीवी पर वह तमाम सीरियल्स में अपनी अदाओं के जलवे बिखेर चुकी है। मौनी रॉय अपनी एक्टिंग के ज्यादा अपनी फोटो को लेकर सुर्खियों में रहती है। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। मौनी आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से और वीडियो से उनके फैंस के दिल लुभाती नजर आ जाती है। बता दे, मौनी ने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया है और इस फिल्म की रिलीज से पहले ही उन्हें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र मिल गई थी। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसके अलावा मौनी जॉन अब्राहम की नई फिल्म रॉ और राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना में नजर आने वाली है। मौनी की कई तस्वीरे और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में मौनी ने अपनी कुछ तस्वीरे शेयर करी है जिसमे वह ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉप टॉप और प्लाजो में नजर आ रही हैं। इन कपड़ो में उनका हॉट फिगर भी उनके फॉलोअर्स को देखने मिल रहा है। कुछ घंटो पहले शेयर इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। अब तक इस फोटो को 260,313 likes मिल चुके है। इसके साथ यह भी पता चल रहा हैं कि यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

वैसे यह पहली बार नहीं हैं जब मौनी रॉय की कोई तस्वीर इस तरह सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही है। इससे पहले भी मौनी गुलाबी कलर की सिल्क ऑउटफिट में नजर आई थी। उनकी यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

बात दें, मौनी रॉय आज भी घर-घर में नागिन के तौर पर जानी जाती है। नागिन सीरियल से मौनी रॉय को अलग पहचान मिली थी। इस टीवी सीरियल में उनके ग्लसैमरस अंदाज को उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।

वाइट एंड ब्लैक साड़ी में मचाई खलबली

नवरात्रि पर्व के दौरान दुर्गा पूजा में मौनी का लुक देखने लायक था। वाइट एंड ब्लैक साड़ी में मौनी रॉय काफी खुबसूरत नजर आ रही थी। उनका यह लुक वहां पर मौजूद सभी लोगों को काफी पसंद आया हुआ दिखा। दुर्गा पूजा करने के बाद मौनी रॉय ने पारंपरिक बंगाली अंदाज में डांस भी किया । दुर्गा पूजा के पंडाल में मौजूद सभी लोगों मौनी का यह अंदाज देखने के बाद हैरान नजर आए। मौनी रॉय के साथ इस दौरान डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी नजर आए। वैसे आपको यह भी बता दें, अफवाह है कि मौनी रॉय इन दिनों डायरेक्टर अयान मुखर्जी को डेट कर रही हैं। शायद यही वजह है कि मौनी अक्सर अयान मुखर्जी के साथ नजर आ जाती है। इस दौरान अयान मुखर्जी और मौनी रॉय ने पोज देते हुए अपनी खूब तस्वीरें भी खिंचवाई।

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,mouni roy photos,mouni roy pics,mouni roy instagram pics,mouni roy viral pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com