शाहरुख के साथ मनीषा कोईराला ने सेलिब्रेट किया अपना 48वां जन्मदिन, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Aug 2018 7:52:14

शाहरुख के साथ मनीषा कोईराला ने सेलिब्रेट किया अपना 48वां जन्मदिन, देखे वीडियो

मनीषा कोइराला ने 16 अगस्त को अपना 48वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर मनीषा कोईराला ने अपने करीबी दोस्तों के लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन भी किया था। मनीषा की जन्मदिन पार्टी में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां पार्टी पहुंची थीं। इस पार्टी में रेखा और मान्यता दत्त के अलावा मनीषा के करीबी दोस्त किंग खान भी नजर आए। इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं जिसमें शाहरुख खान और मनीषा एक साथ नजर आ रहे हैं।

bollywood,manisha koirala,manisha koirala birthday,shahrukh khan ,बॉलीवुड,मनीषा कोइराला,शाहरुख़ खान

बहरहाल इस मौके पर मनीषा कोईराला और शाहरुख खान को एक बार फिर से साथ में देखना वाकई दिलचस्प है। इन दोनों की केमिस्ट्री लोगों को साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' खूब पसंद आई थी। मनीषा और शाहरुख खान का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

bollywood,manisha koirala,manisha koirala birthday,shahrukh khan ,बॉलीवुड,मनीषा कोइराला,शाहरुख़ खान

एसआरके यूनिवर्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में मनीषा कोईराला बर्थडे केक काटते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में बाकी गेस्ट के साथ शाहरुख खान भी मनीषा कोईराला को ​चियर करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, मनीषा कोइराला और शाहरुख खान ने महज 2 फिल्मों में एक साथ काम किया है जिनके नाम 'गुड्डू' और 'दिल से' है।

bollywood,manisha koirala,manisha koirala birthday,shahrukh khan ,बॉलीवुड,मनीषा कोइराला,शाहरुख़ खान

इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। करीब एक साल पहले जब मनीषा की फिल्म 'डियर माया' रिलीज हुई थी तो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए कहा था - 'शाहरुख एनर्जी से भरपूर है। उनके साथ काम करना काफी बड़ी बात है। वह बहुत ही केयरिंग है और शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे सलाह भी दी थी।'

bollywood,manisha koirala,manisha koirala birthday,shahrukh khan ,बॉलीवुड,मनीषा कोइराला,शाहरुख़ खान

मनीषा कोइराला हाल ही में राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' में नजर आई थीं। इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने नरगिस दत्त का किरदार निभाया था। 'संजू' संजय दत्त की बायोपिक है जिसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म में रणबीर और मनीषा के अलावा परेश रावल, विक्की कौशल और जिम सरभ मुख्य किरदार में थे।

bollywood,manisha koirala,manisha koirala birthday,shahrukh khan ,बॉलीवुड,मनीषा कोइराला,शाहरुख़ खान

Happiness 😁

A post shared by Manisha Koirala (@m_koirala) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com