कमाई के मामले में ‘मणिकर्णिका’ से कहीं आगे है ‘उरी’, इस तक पहुँचना मुश्किल
By: Geeta Tue, 05 Feb 2019 4:59:54
बॉक्स ऑफिस पर लगातार सफलता का परचम लहरा रही विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्मों के इतिहास में स्लिपर सैल साबित हुई है। इस फिल्म को लेकर किसी ने नहीं सोचा था कि यह वर्ष 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। अब तक बॉक्स ऑफिस पर 191.94 करोड़ के लगभग का कारोबार कर चुकी ‘उरी’ इस सप्ताह तक 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। चौथे सप्ताह के सोमवार को इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ का कारोबार करते हुए इस उम्मीद को जिंदा रखा है।
वहीं दूसरी ओर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ इसके मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर कमजोर चल रही है। अपने सफर के 11वें दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ का ही कारोबार किया है। ‘उरी’ और ‘मणिकर्णिका’ के प्रदर्शन में 14 दिनों का अन्तर रहा है। दिनों के हिसाब से जहाँ ‘उरी’ को कम संख्या में दर्शक मिलने चाहिए थे, लेकिन हो उल्टा रहा है ‘मणिकर्णिका’ को दर्शक कम मिल रहे हैं।
#UriTheSurgicalStrike continues its glorious journey... Biz on [fourth] Mon is next to #Baahubali2 [₹ 2.90 cr]... ₹ 225 cr+ *lifetime biz* is not ruled out... [Week 4] Fri 3.44 cr, Sat 6.61 cr, Sun 8.86 cr, Mon 2.84 cr. Total: ₹ 192.84 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 5, 2019
‘उरी’ ने अपने 23वें और 24वें दिन के कारोबार में ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है। बाहुबली ने 23वें दिन 6.35 करोड़ और 24वें दिन 7.80 करोड़ रूपये कमाये थे और ‘उरी सर्जिकल स्ट्राइक’ ने 6.53 करोड़ और 8.71 करोड़ का कारोबार किया। ‘मणिकर्णिका’ इतने दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर टिक भी पाएगी या नहीं यह भी पता नहीं है।
ओपनिंग के मामले में जरूर ‘मणिकर्णिका’ ‘उरी’ से आगे रही है। उरी ने 8.20 करोड़ से ओपनिंग ली थी जबकि मणिकर्णिका ने ओपनिंग दिन पर 8.75 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। एक मीडियम बजट की फिल्म का चौथे हफ्ते में भी इतनी बेहतरीन कमाई करना अपने आप ये सुनिश्चित करता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक इतिहास रचने जा रही है। फिल्म ने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर 71.26 करोड़, दूसरे सप्ताह में 62.77 करोड़, तीसरे सप्ताह में 37.6 करोड़ और चौथे वीकेंड में 18 करोड़ 67 लाख रूपये की कमाई की है ।
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.06 cr
Weekend 4: ₹ 18.67 cr
Total: ₹ 189.76 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
जबकि 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ ने पहले सप्ताह में 61.15 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे वीकेंड में इसने 15.50 करोड़ का कारोबार किया है। कुल मिलाकर यह देखा जा सकता है कि ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ बॉक्स ऑफिस पर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से मात खा रही है।