मलाइका अरोड़ा की पर्सनल बातें लीक करता था ड्राइवर, पता लगते ही नौकरी से निकाला

By: Priyanka Maheshwari Thu, 24 Jan 2019 2:53:08

मलाइका अरोड़ा की पर्सनल बातें लीक करता था ड्राइवर, पता लगते ही नौकरी से निकाला

पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के गलियारों में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का अफेयर एक हॉट गौसिप बना हुआ है। दोनों पिछले लंबे समय से एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। अब दोनों के अफेयर की खबरों के साथ साथ उनकी पर्सनल चैट्स भी लीक होने लगी हैं। दरअसल, एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार मलाइका को शक है कि उनका ड्राइवर मुकेश उनकी सारी पर्सनल इन्फॉर्मेशन और अर्जुन से की गई प्रावेट टॉक्‍स लीक कर रहा था।

इसके चलते मलाइका ने एक सख्‍त कदम उठाया और अपने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया। वेबसाइट स्‍पॉटबॉय में छपी रिपोर्ट के अनुसार मलाइका और उनके एक्‍स हस्‍बैंड अरबाज के ड्राइवर दोनों भाई हैं।

bollywood,malaika arora,arbaz khan,arjun kapoor ,बॉलीवुड,अर्जुन कपूर,मलाइका अरोड़ा,अरबाज खान

मलाइका और अरबाज के ये दोनों ड्राइवर तब से हैं जब से दोनों रिलेशनशिप में थे। हांलाकि, जब दोनों अलग हुए तब से लेकर आज तक ये दोनों ड्राइवर ऐसे ही अब तक काम कर रहे हैं। यह कोई भी नहीं चाहेगा कि उसकी निजी बातें किसी और तक पहुंचे। ऐसे में जब मलाइका को लगा कि उनकी निजी बातें उनके पूर्व पति अरबाज के कानों तक पहुंचने लगी है तो उन्‍होंने आव देखा न ताव और ड्राइवर की हमेशा के लिए छुट्टी कर दी। हमें नहीं पता कि यह रिपोर्ट कितनी सच है लेकिन अगर इस तरह की कोई चीज वास्तव में हुई है तो यह सच में अर्जुन और मलाइका के लिए कठिन समय है। अरबाज और मलाइका की लवस्‍टोरी काफी द‍िलचस्‍प है। दोनों की मुलाकात एक कॉफी प्रोडक्‍ट के ऐड के स‍िलस‍िले में हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। काफी समय साथ ब‍िताने के बाद फाइनली 1998 में दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवनसाथी चुन ल‍िया। लेक‍िन 2017 में उन्‍होंने तलाक ले लिया। तकरीबन 20 साल तक अरबाज के साथ रहने वाली मलाइका एक बेटे की मां भी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com