अफवाहों पर लगा विराम, नहीं बन रही ‘डॉन-3’, फरहान के पास वक्त और स्क्रिप्ट दोनों का अभाव

By: Geeta Wed, 23 Jan 2019 2:07:41

अफवाहों पर लगा विराम, नहीं बन रही ‘डॉन-3’, फरहान के पास वक्त और स्क्रिप्ट दोनों का अभाव

‘जीरो’ की विफलता के बाद शाहरुख खान ने सिद्धार्थ राय कपूर की फिल्म ‘सारे जहाँ से अच्छा’ से किनारा कर लिया है, जिसके लिए कहा जा रहा है कि शाहरुख खान एक और स्पेस फिल्म नहीं करना चाहते, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर ‘जीरो’ असफल हो गई। इसके बाद कहा जा रहा था कि शाहरुख खान फरहान अख्तर की सफल फ्रेंचाइजी ‘डॉन’ के तीसरे भाग ‘डॉन-3’ को करने जा रहे हैं। अब इस फिल्म के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह सच नहीं है कि शाहरुख खान डॉन-3 करने जा रहे हैं।

डेक्कन क्रॉनिकल की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉन शृंखला के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह सच नहीं है। कोई डॉन-3 नहीं बन रही है। निर्देशक फरहान अख्तर के पास डॉन सीरीजी की तीसरी किस्त की कोई स्क्रिप्ट तैयार नहीं है। मीडिया में आ रही डॉन-3 की खबरों पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा है कि शाहरुख खान और फरहान अख्तर पिछले तीन साल से डॉन-3 की स्क्रिप्ट के लिए विचार कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही है, जिस पर इस फिल्म का निर्माण किया जा सके।

bollywood,Shah Rukh Khan,shah rukh khan don 3,don 3,farhan akhtar ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,डॉन 3,नहीं बन रही डॉन 3,फरहान अख्तर

उन्होंने कहा, ‘एसआरके की टीम को राकेश शर्मा की बायोपिक से बाहर निकलने की घोषणा करना समझ में आया। लेकिन, एक विकल्प परियोजना का उल्लेख करने की बात क्या थी जो मौजूद नहीं है। फरहान की निकट भविष्य में ‘डॉन 3’ शुरू करने की कोई योजना नहीं है। अभी, वह केवल अपने अभिनय करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित अपनी नई स्पोट्र्स फिल्म ‘तूफान’ शुरू कर रहे हैं जो उन्हें अगले एक साल तक व्यस्त रखेगी। डॉन 3 या किसी भी अन्य फिल्म का निर्देशन उनके दिमाग में नहीं है।

फरहान अख्तर के नजदीकियों द्वारा दी गई इस सूचना के आधार पर यह कहा जा सकता है कि डॉन-3 को लेकर पिछले दिनों मीडिया में जो भी समाचार आ रहे हैं, वह केवल अफवाह मात्र है। आगामी एक वर्ष तक इस फिल्म पर किसी प्रकार का कोई काम नहीं हो सकता, क्योंकि डॉन-3 के निर्माता निर्देशक फरहान अख्तर स्वयं एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, जिसके चलते वे कोई दूसरी फिल्म निर्देशित नहीं कर सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com