लव रंजन की फिल्म का हिस्सा हैं रणबीर कपूर, बंद नहीं होगी यह फिल्म

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 11:38:39

लव रंजन की फिल्म का हिस्सा हैं रणबीर कपूर, बंद नहीं होगी यह फिल्म

पिछले दिनों बॉलीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही थी कि वर्ष 2018 में सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले निर्देशक लव रंजन की अगली रॉम-कॉम फिल्म बंद होने जा रही है, क्योंकि इस फिल्म से रणबीर कपूर ने किनारा कर लिया है। कहा जा रहा था कि रणबीर कपूर इन दिनों अपनी दूसरी बिग बजट फिल्मों में व्यस्त हैं जिसके चलते वे इस फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं। लेकिन अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार रणबीर कपूर ने इस फिल्म को छोड़ा नहीं है और अजय देवगन के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे।

डेक्कन क्रॉनिकल की एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है कि निर्देशक लव रंजन अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण से बातचीत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि लव रंजन की इस पटकथा में नायिका का किरदार बेहद महत्त्वपूर्ण व मजबूत है जिसके चलते लव रंजन दीपिका पादुकोण को अपनी फिल्म में लेने का प्रयास कर रहे हैं। लव रंजन को इस बात का अहसास हो रहा है कि पटकथा जानने के बाद दीपिका पादुकोण जरूर इस फिल्म में काम करना चाहेंगी।

bollywood,luv ranjan,ranbir kapoor,ajay devgn,deepika padukone ,बॉलीवुड,लव रंजन,रणबीर कपूर,अजय देवगन,दीपिका पादुकोण

सूत्रों ने लीडिंग डेली को जानकारी दी है कि, ‘लव रंजन की फिल्म में अक्सर लडक़ों के किरदार ही जबरदस्त होते हैं लेकिन इस बार उन्होंने महिला किरदार को भी अच्छे से तराशा है। फिल्म में महिला का किरदार इतना शानदार है कि दीपिका इसे साइन किए बिना नहीं रह पाएंगी। वैसे डायरेक्टर लव रंजन भी इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को ही चाहते हैं।’

bollywood,luv ranjan,ranbir kapoor,ajay devgn,deepika padukone ,बॉलीवुड,लव रंजन,रणबीर कपूर,अजय देवगन,दीपिका पादुकोण

गौरतलब है कि इस समय दीपिका पादुकोण अपने होम प्रोडक्शन फिल्म ‘छपाक’ की तैयारियाँ कर रही हैं, जिसे मेघना गुलजार निर्देशित करेंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक सरवाइवर का किरदार निभा रही हैं। यदि दीपिका पादुकोण लव रंजन की फिल्म को स्वीकार करती हैं तो वे इसकी शूटिंग ‘छपाक’ के बाद ही करेंगी। दूसरी ओर अजय देवगन और रणबीर कपूर भी इन दिनों अपनी दूसरी फिल्मों में व्यस्त हैं। जहाँ अजय देवगन अपनी होम प्रोडक्शन ‘ताना जी’ की तैयारियों में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी ओर रणबीर कपूर अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त होने के साथ ही आदित्य चोपडा की आगामी फिल्म ‘शमशेरा’ की तैयारियों में भी बिजी चल रहे हैं। दोनों कलाकार अपनी इन बिग बजट फिल्मों को खत्म करने के बाद लव रंजन के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com