जीरो और सिम्बा के बीच ‘केजीएफ’ ने पूरे किए 14 दिन, हिन्दी वर्जन ने कमाए इतने करोड

By: Geeta Fri, 04 Jan 2019 4:38:16

जीरो और सिम्बा के बीच ‘केजीएफ’ ने पूरे किए 14 दिन, हिन्दी वर्जन ने कमाए इतने करोड

गत 21 दिसम्बर को शाहरुख खान की जीरो के साथ हिन्दी में प्रदर्शित हुई मूल रूप से कन्नड भाषा में बनी फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दो सप्ताह का सफर सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है। इन 14 दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है, जो कि एक रिकॉर्ड है। प्रदर्शन के साथ ही ‘जीरो’ से मुकाबला करने वाली इस फिल्म को दूसरे सप्ताह रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ से कडी टक्कर लेनी पडी लेकिन इसमें भी उसने सफलता प्राप्त की है। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म में 11 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने इस फिल्म के दूसरे सप्ताह के आंकडे जारी करते हुए कहा है कि यह आश्चर्यजनक है। केजीएफ के दूसरे सप्ताह का कारोबार इस प्रकार है—

शुक्रवार—1.25 करोड
शनिवार—1.75 करोड
रविवार—2.25 करोड
सोमवार—1.50 करोड
मंगलवार—2.25 करोड
बुधवार—1.30 करोड
गुरुवार (अनुमानित)—1.20 करोड

कुल कमाई दूसरे सप्ताह 11.50 करोड। इस तरह से यह फिल्म अपने दो सप्ताह में अब तक हिन्दी वर्जन में 33 करोड का कारोबार करने में सफल हो गई है। फिल्म की इस धुआंधार कमाई से ट्रेड पंडित भी काफी उत्साहित हैं और इसे भारतीय सिनेमा के लिए सुनहरे दौर के तौर पर देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि यश स्टारर इस फिल्म को मुंबई सर्किट में खासा पसंद किया जा रहा है। करीब 80 करोड रुपये के बजट में बनी ये फिल्म कन्नड सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म को हिंदी और कन्नड भाषा के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में भी प्रदर्शित किया गया है। कुल 5 भारतीय भाषाओं में प्रदर्शित हुई यह फिल्म सभी भाषाओं में बेहतरीन कारोबार करने में सफल रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com