'टाइगर जिंदा है' को मिली सफलता को लेकर कटरीना ने बोली इतनी बड़ी बात
By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Dec 2017 07:45:29
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी थी। बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की यह फिल्म धमाका करेगी इसमें कोई दो राय नहीं थी और ऐसा ही हुआ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना क्रेज था की फिल्म ने अपने पहले दिन में शानदार ओपनिंग की थी। लोगो का सलमान के प्रति दीवाना पन को देखतें हुए भारत में 'टाइगर जिंदा है' ने शुक्रवार के दिन 34.10 करोड़ रूपये, शनिवार के दिन 35.30 करोड़ रूपये जुटाए वही रविवार के दिन 45.53 करोड़ रूपये, सोमवार को 36.54 करोड़ रुपये, मंगलवार को 21.60 करोड़ रुपये और बुधवार को 17.55 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार करतें हुए महज 6 दिनों में 190.62 करोड़ की कमाई कर ली है।
फिल्म को मिली सफलता पर कटरीना कैफ का कहना है कि 'यह अविश्वसनीय है। हमने जब फिल्म 'टाइगर जिंदा है' पर काम शुरू किया था तब हमें यकीन था कि हमारे पास एक अच्छी पटकथा है और अली ने उस पटकथा को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है, जो पूरे देश में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है'। कटरीना ने यह भी कहा, 'एक अभिनेत्री के तौर पर, मैं हमेशा ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहती थी जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करे और जो प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, वह जबर्दस्त और बेहद संतोषजनक है'।
बता दें कि सलमान ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की अपार सफलता के लिए अपनी कटरीना कैफ को शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि 'टाइगर...' की सफलता के पीछे कटरीना कैफ हैं।'