फिल्मों का टोटा, लेकिन फिर भी करीना कपूर ने लिया यह फैसला

By: Geeta Wed, 16 Jan 2019 2:01:29

फिल्मों का टोटा, लेकिन फिर भी करीना कपूर ने लिया यह फैसला

बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्रियों के बीच अपनी फीस को लेकर अघोषित जंग चल रही है। अब तक सर्वाधिक फीस लेने के मामले में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत सबसे आगे चल रही हैं। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत एक फिल्म के लिए 12 करोड़ लेती हैं जब अन्य सभी अभिनेत्रियाँ अभी तक 5 से 8 करोड़ लेती रही हैं। लेकिन अब दीपिका पादुकोण के बाद सबसे ज्यादा फीस लेने वालों में करीना कपूर खान भी शुमार हो गई हैं। करीना कपूर खान की आखिरी फिल्म पिछले वर्ष प्रदर्शित हुई ‘वीरे दी वेडिंग’ थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। अब चर्चा है कि करीना ने अपनी आगामी फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है।

सूत्रों की मानें तो करीना के मैटरनिटी लीव से काम पर वापस आने के बाद, उन्हें कई ऑफर्स मिल रहे हैं। हालांकि हमेशा की तरह वे इनको लेकर काफी चूजी हैं। अब उन्होंने अपनी आने वाली फिल्मों के लिए अधिक फीस लेने का फैसला किया है। अभी तक प्रति फिल्म 7 से 8 करोड़ का मेहनताना लेने वाली करीना कपूर खान अब प्रति फिल्म 10 करोड़ की फीस लिया करेंगी।

bollywood,Kareena Kapoor,Kareena Kapoor Khan,kareena kapoor fees ,बॉलीवुड,करीना कपूर,करीना कपूर खान

फिलहाल, करीना एक रेडियो शो कर रही हैं और इसके बाद वे अपनी अपकमिंग फिल्मों ‘गुड न्यूज’ और ‘तख्त’ की शूटिंग शुरू करेंगी। फिल्म उद्योग में इस फिल्म सिर्फ दो अभिनेत्रियाँ ऐसी हैं—कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण—जो प्रति फिल्म 12 करोड़ का मेहनताना लेती हैं। लेकिन करीना कपूर खान का 10 करोड़ लेना समझ से बाहर की बात है। कंगना और दीपिका जहाँ अपने नाम पर फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखती हैं, वहीं करीना कपूर खान अपने नाम पर बॉक्स ऑफिस पर 10-20 करोड़ का कारोबार करने में सक्षम नहीं है, ऐसे में निर्माता क्योंकर करीना कपूर खान को 10 करोड़ का मेहनताना देने को तैयार होंगे। यही एक विचारणीय प्रश्न है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com