इस फिल्म के सुपरहिट होते ही करीना कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अब लेंगी इतने करोड़ रुपए

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Aug 2018 5:52:02

इस फिल्म के सुपरहिट होते ही करीना कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अब लेंगी इतने करोड़ रुपए

'वीदे दि वेडिंग' से वापसी कर चुकीं करीना कपूर खान को एक और फिल्म मिल गई है। वह करण जौहर के प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगी जिसमें अक्षय कुमार को भी साइन कर लिया गया है। फिल्म के डायरेक्टर राज मेहता होंगे। फिल्म की कहानी सेरोगेसी पर होगी। अक्षय को फिल्म की कहानी पसंद आई है। फिल्म में वह करीना कपूर के पति भूमिका में होंगे।

करीना कपूर खान ने ‘वीरे दी वेडिंग’ से यह साबित कर दिया है कि शादी के बाद भी हीरोइनों की लोकप्रियता में गिरावट नहीं आती है। आज का दर्शक बहुत बदल गया है, जिसके मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री को बदलने की जरूरत है। इंडस्ट्री भी करीना कपूर खान की लोकप्रियता के सामने नतमस्तक नजर आ रही है और करीना कपूर खान को इस समय एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे हैं। इनमें से वो धर्मा प्रोडक्शन की दो फिल्मों ‘गुड न्यूज’ और ‘तख्त’ के लिए हां कह भी चुकी हैं और खबरों की मानें तो जल्द ही करीना कपूर खान कुछ और फिल्मों को भी साइन करेंगी।

bollywood,Kareena Kapoor,veere di wedding ,बॉलीवुड,करीना कपूर

करीना कपूर को मिल रहे फिल्मो के ऑफर से बॉलीवुड के गलियारों से यह खबर आ रही है कि बेबो ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है। मिड-डे के एक सूत्र के अनुसार, ‘भले ही वीरे दी वेडिंग में चार लड़कियों के मुख्य किरदार थे लेकिन इस बात को कोई इंकार नहीं कर सकता है कि फिल्म को शुरूआती दिनों में करीना कपूर खान के स्टारडम का जबरदस्त फायदा हुआ था। अगर करीना कपूर खान अपनी स्टार पावर के दम पर दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच सकती हैं तो उन्हें पूरा हक है कि वो अपनी फीस में इजाफा करें।’

bollywood,Kareena Kapoor,veere di wedding ,बॉलीवुड,करीना कपूर

सूत्र ने मीड-डे को बताया है, ‘करीना कपूर खान ने वीरे दे वेडिंग के लिए 7 करोड़ रुपए लिए थे लेकिन अब करीना कपूर खान की फीस 10 करोड़ से ऊपर चली गई है। निर्माता इस फिगर पर बात कर सकते हैं। अगर फिल्म में करीना की जरूरत कम दिनों के लिए होगी तो फीस कुछ कम भी हो सकती है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com