ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन काफी हॉट और ग्लैमरस LOOK में नजर आईं कंगना, पोज देते हुए खिंचवाई तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 Oct 2018 4:27:05

ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन काफी हॉट और ग्लैमरस LOOK में नजर आईं कंगना, पोज देते हुए खिंचवाई तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत Kangana Ranaut की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पूरी कास्ट और क्र्यू ने शूट खत्म होने पर जमकर सेलिब्रट किया। बता दे, इन दिनों कंगना अपनी बयानबाजी को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है। जुहू में हुई इस पार्टी के दौरान कंगना काफी हॉट और ग्लैमरस लुक में नजर आईं। इस पार्टी में सबकी नजरें सिर्फ और सिर्फ कंगना पर टिकी दिखी। इस दौरान कंगना रनौत ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी दिखी। इस दौरान मीडिया के सामने पोज देते हुए कंगना ने साथ भी फोटो खिंचवाई। कंगना ने अपने बाल खोल रखे थे और डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई थी जो उनके लुक के साथ परफेक्टली मैच कर रही है।

bollywood,kangana ranaut,manikarnika,party,party pics ,बॉलीवुड,कंगना  रानौत,मणिकर्णिका

बात दें, कंगना रनौत ने 2 दिन पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी की है। फिल्म का आखिरी शेड्यूल खत्म करने के बाद मणिकर्णिका पूरे कास्ट और क्रू के साथ कंगना रनौत महेश्वर पहुंची थीं। वहां पर उन्होंने सबके साथ भक्ति भाव से भगवान महेश्वर की आरती की थी। इसके साथ ही कंगना ने फिल्म के प्रोड्यूसर कमल जैन के संग उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर के दर्शन किए। इन सभी पूजा-अर्चना के बाद कंगना रनौत टीम के साथ रैप अप पार्टी भी की। रैप अप पार्टी के दौरान उन्होंने केक कट किया और पार्टी को खूब एन्जॉय भी किया। बता दें कि मणिकर्णिका: दि क्वीन ऑफ झांसी से टीवी स्टार अंकिता लोखंडे भी बॉलिवुड डेब्यू कर रही है। फिल्म कई वजहों से सुर्खियों में रह चुकी है और 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी।

bollywood,kangana ranaut,manikarnika,party,party pics ,बॉलीवुड,कंगना  रानौत,मणिकर्णिका

खबर थी कि मणिकर्णिका के डायरेक्टर कृष की व्यस्तता के चलते कंगना ने फिल्म में कुछ सीन्स के शूट के लिए फंक्शनिंग डायरेक्टर का काम भी किया है।

bollywood,kangana ranaut,manikarnika,party,party pics ,बॉलीवुड,कंगना  रानौत,मणिकर्णिका

बता दें कि फिल्म के लिए कंगना ने तलवार चलाना और घुड़सवारी भी सीखी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन घुड़सवारी करने के बाद कंगना को बुखार आ गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com