दीपिका-रणवीर की शादी को लेकर जॉन अब्राहम ने कही चौकाने वाली बात, जानकर आपको लग सकता है झटका

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Nov 2018 6:23:16

दीपिका-रणवीर की शादी को लेकर जॉन अब्राहम ने कही चौकाने वाली बात, जानकर आपको लग सकता है झटका

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की सिंधी रीति रिवाज के तहत शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। बाराती भी पहुंच चुके हैं। पहले दिन इन दोनों ने कोंकणी रीति से शादी की और 15 नवंबर को सिंधी रिवाज से शादी कर रहे हैं। सिंधी रिवाज से हो रही शादी में विला को लाल रंग के फूलों से सजाया गया है। कहा जा रहा है कि इस दिन भी दीपिका और रणवीर सब्यसाची के कपड़े पहनेंगे। जानकारी के मुताबिक दीपिका इस दिन लहंगा पहन रही हैं। इस समय हर जगह सिर्फ इन दोनों की शादी के ही चर्चे है लेकिन इसी बीच बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम एक ऐसी बात बोल दी जिसकों सुनकर हो सकता है दीपिका और रणवीर के फैन्स को गुस्सा आए। असल में बीते दिन कलाकार जॉन अब्राहम ( John Abraham ) एक ब्रांड के प्रोडक्ट लांच के चलते मीडिया से मुखातिब हुए, जहां उनसे दीपवीर की शादी को लेकर सवाल किया गया था। उसके जवाब में जॉन ने कहा कि इस पर बात करना समय की बर्बादी होगा।

bollywood,john abraham,ranveer singh,deepika padukone,raveer deepika marriage ,बॉलीवुड,रणवीर सिंह,दीपिका पादुकोण,जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम के अनुसार, ‘मैं इसके बारे में कोई बात नहीं करूंगा, मेरे लिए यह समय की बर्बादी होगा। आप लोगों को ब्रांड से जुड़े सवाल की पूछने चाहिए।’ हमें पता है आपको जॉन अब्राहम का यह जवाब बहुत ही नकारात्मक लग रहा होगा लेकिन बता दें 'सत्यमेव जयते' कलाकार एक ब्रांड के सिलसिले में मीडिया से मिल रहे थे, जिस कारण उन्होंने ऐसा कहा है। जॉन के अनुसार प्रोडक्ट लांच पर केवल प्रोडक्ट की बात होनी चाहिए थी, जिस कारण उन्होंने दीपवीर की शादी पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। आपको बता दें बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम इस समय अपनी नई फिल्म 'बाटला हाउस' में व्यस्त हैं। इस फिल्म को निखिल आडवाणी बना रहे हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते दिखेंगे और सालों पुराने केस का राज दर्शकों के सामने खोलेंगे।

8 नवम्बर को होगी वापसी

शादी के बाद दीपिका और रणवीर 18 नवम्बर को भारत वापस आएगा। दोनों ने शादी के बाद इंडस्ट्री और फैमिली फ्रेंड्स के लिए दो रिसेप्शन रखे हैं। पहला 21 नवम्बर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में होगा। जबकि दूसरा 28 नवम्बर को मुंबई के होटल ग्रैंड हयात में होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com