श्रीदेवी को नहीं ‘रेखा’ को मिली थी ‘हिम्मतवाला’

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Feb 2018 01:05:13

श्रीदेवी को नहीं ‘रेखा’ को मिली थी ‘हिम्मतवाला’

80 के दशक में बॉलीवुड हीरो जितेन्द्र के साथ आई श्रीदेवी की फिल्म हिम्मतवाला उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी लेकिन इस फिल्म के लिए श्रीदेवी पहली पसन्द नहीं थी। इस फिल्म के लिए पहली पसन्द रेखा थी, जिन्होंने किन्हीं कारणों से इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। उसके बाद यह श्रीदेवी के पास गई थी। इस फिल्म ने श्रीदेवी और जितेन्द्र के करियर में एक उफान ला दिया था।

जितेन्द्र ने मिड डे से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया है। जितेन्द्र के अनुसार, सभी इस बात को जानते हैं कि फिल्म हिम्मतवाला ने हम दोनों की किस्मत बदलकर रख दी थी। हालांकि बहुत सारे लोगों को यह बात नहीं पता है कि फिल्म हिम्मतवाला के लिए पहली पसंद रेखा थीं लेकिन वो कहते हैं न कुछ फिल्में इतिहास रचने के लिए बनती हैं। यह फिल्म श्रीदेवी की किस्मत में लिखी थी और उन्होंने इसे किया। हिम्मतवाला के बाद दर्शकों पर श्रीदेवी का जो जादू छाया वो आज तक नहीं उतरा है।

bollywood,jeetendra,sridevi,himmatwala,rekha,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,जितेन्द्र,श्रीदेवी,हिम्मतवाला,रेखा

बीती 25 फरवरी को ही फिल्म हिम्मतवाला ने 35 साल पूरे किए थे। जिस पर बात करते हुए जितेन्द्र ने बताया है कि श्रीदेवी की मृत्यु बॉलीवुड के लिए बहुत ही दुख की बात है। जब मैंने यह खबर सुनी तो सन्न रह गया था। यह बहुत ही दुखद है कि वो हिम्मतवाला की 35वीं बरसी के मात्र 1 दिन पहले दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com