उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा जैकलीन का 'एक दो तीन'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Mar 2018 08:15:50

उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा जैकलीन का 'एक दो तीन'

फिल्म बागी 2 में जैकलीन फर्नांडिस का आयटम नंबर रिलीज हो चुका है। फिल्म तेज़ाब का सुपरहिट सॉन्ग मोहिनी. . .एक दो तीन माधुरी दीक्षित के आइकॉनिक नंबर में से एक रहा है। ऐसे में जब से यह घोषणा हुई थी कि बागी 2 में एक दो तीन फिर से रीक्रिएट किया जा रहा है, तब से जैकलीन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था। उस वक्त जैकलीन ने साफ. साफ कहा था कि वह माधुरी को कॉपी करने या उनसे आगे बढऩे की कोशिश नहीं कर रही हैं।

bollywood,jacqueline fernandez,baaghi 2,baaghi 2 movie,download baaghi 2,baaghi 2 songs,madhuri dixt,ek do teen,tiger shroff ,बॉलीवुड,बागी 2,जैकलीन फर्नांडिस, माधुरी दीक्षित,मोहिनी. . .एक दो तीन,टाइगर श्रॉफ

लेकिन अब जबकि यह गाना लोगों के सामने आ चुका है, कई लोगों ने इस गाने को लेकर नकारात्मक प्रक्रिया दी है। हालांकि गाने को यू ट्यूब पर अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। लेकिन कई लोगों ने इसे लेकर नकारात्मक कमेंट ही किया है। अपने हालिया दिए एक ताजा साक्षात्कार में इस फिल्म के निर्देशक और इस गीत के कोरियोग्राफर अहमद खान ने कहा यह सबकी अपनी सोच है और हर किसी को अपना मत रखने का हक भी है। लेकिन उन्हें अच्छे व्यूज और लाइकस मिले हैं अब तक।

bollywood,jacqueline fernandez,baaghi 2,baaghi 2 movie,download baaghi 2,baaghi 2 songs,madhuri dixt,ek do teen,tiger shroff ,बॉलीवुड,बागी 2,जैकलीन फर्नांडिस, माधुरी दीक्षित,मोहिनी. . .एक दो तीन,टाइगर श्रॉफ

अहमद ने कहा कि यह उनका ही निर्णय था कि वह माधुरी के इस गाने को फिर से दर्शकों के सामने दिखाना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा वह पूरी तरह से इस बात की जिम्मेदारी लेते हैं, क्योंकि वही चाहते थे कि वह इस गाने को फिल्म में रखें। वह किसी नए डांस नंबर को फिल्माने के पक्ष में नहीं थे। उन्होंने बताया कि जैकलीन को वह अच्छा डांसर मानते हैं। इससे पहले चिठियां कलाईयां और जुम्मे की रात जैसे डांस नंबर के साथ उनके ट्रैक अच्छे रहे हैं। इसलिए उन्हें लगा कि वह इस फिल्म के गाने के लिए भी परफेक्ट रहेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com