मुंबई की सड़कों पर ईशान खट्टर ने चलाई साइकिल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Jan 2019 7:22:26

मुंबई की सड़कों पर ईशान खट्टर ने चलाई साइकिल

सलमान खान को अक्सर हम लोगों ने मुम्बई की सड़कों पर साइकिल चलाते देखा है। बहरहाल अब बॉलीवुड में साइकिल चलाने वालों की लिस्‍ट बढ़ती जा रही है और इसमें लेटेस्‍ट नाम है ईशान खट्टर का। हाल ही में शाहिद कपूर के छोटे भाई और धड़क स्‍टार ईशान मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नजर आए। खास बात ये थी क‍ि इस दौरान उन्‍होंने ट्रैफ‍िक रूल्‍स का भी पूरा ध्‍यान रखा था और वह बाकायदा हेलमेट लगाकर अपने शौक को पूरा करते द‍िख रहे थे। बता दें क‍ि पिछले साल दो फ‍िल्‍मों को लेकर ईशान खट्टर चर्चा में रहे थे। इनमें से एक उनका इंटरनैशनल प्रोजेक्‍ट बियॉन्‍ड द क्‍लाउड्स थी जबक‍ि दूसरी धड़क में वह श्रीदेवी की बेटी जान्‍हवी कपूर के साथ नजर आए थे। हालांकि इसके बाद से उनके अगले प्रोजेक्‍ट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन करण जौहर के शो पर कॉफी विद करण पर उन्‍होंने बड़े भैया शाहिद के साथ जरूर कुछ मजेदार पल बिताए हैं।

बहरहाल इस यंग एक्‍टर को हमने इतना तो जान ल‍िया क‍ि वह अच्‍छे अभ‍िनय और डांस में माहिर होने के साथ साइकिल चलाने का शौक भी रखते हैं। अब देखते हैं क‍ि पर्दे पर वह कितनी जल्‍द लौटते हैं!

bollywood,ishaan khattar,mumbai,cycle ,बॉलीवुड,ईशान खट्टर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com