इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का ‘पटोला’ गाना रिलीज, देखे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 05 Mar 2018 3:38:16

इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल का ‘पटोला’ गाना रिलीज, देखे

इरफान खान एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग और स्टोरी के साथ ब्लैकमेल फिल्म लेकर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद फिल्म के पहले गाने ‘हैप्पी हैप्पी‘ को रिलीज किया गया था। वही आज इस फिल्म का एक और नया गाना 'पटोला' रिलीज़ किया गया है। जिसे गुरु रंधावा ने गाया है। गुरु रंधावा ने लोकप्रिय ट्रैक के बारे में बात करते हुए कहा, “भूषण सर ने मुझे 2015 में इस गीत के साथ बड़ ब्रेक दिया था। यह गीत दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया। गाने की लोकप्रियता इस कदर बढ़ी कि हर शादी और पार्टी में पटोला गाना सुनाई देता हैं और म्यूजिक लवर्स भी इस गाने पर झूमते नजर आते हैं।

बता दें कि गुरु रंधावा के ब्लॉकबस्टर गाने ‘पटोला’ को इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की इस फिल्म में रिक्रिएट किया गया है। रिलीज किए गए गाने में शादी का एक मंडप नजर आ रहा है। इस गाने में इरफान जहां दूल्हे के रुप में नजर आ रहे है। यह गाना जितना धमाकेदार है, उतना ही मजेदार इस गाने का वीडियो है। जहां दुल्हन के रुप में कीर्ति की खूबसूरती को देखकर इरफान दंग हो गए है, वहीं शादी की रस्में निभाते हुए उनकी खुशी को देखा जा सकता है।

फिल्म प्यार और गलतफहमी पर आधारित है जिससे उम्मीद की जा रही है कि इसे दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा। फिल्म सिनेमाघरों में 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। फिल्म ब्लैकमेल में इरफान के अलावा कीर्ति कुल्हारी, अरुणोदय सिंह, दिव्या दत्ता, ओमी वैद्य, अनुजा साठे, प्रधुम्न सिंह मॉल, गजराज राव जैसे सुपरस्टार स्टार्स हैं। इरफान खान की यह पहली कॉमेडी फिल्म होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com