खुलासा, इस वजह से हुआ राकेश रोशन को कैंसर, करीबी दोस्‍त ने बयां की हकीकत

By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 Jan 2019 09:03:18

खुलासा, इस वजह से हुआ राकेश रोशन को कैंसर, करीबी दोस्‍त ने बयां की हकीकत

बॉलीवुड में साल 2018 से लगातार ऐसे समाचार प्राप्त हो रहे हैं जो कुछ दुखदायी हैं। इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स को कैंसर से जूझना पड रहा है। गत वर्ष इरफान खान को कैंसर हुआ था जो अभी तक ब्रिटेन में अपना इलाज करवा रहे हैं। इसके बाद समाचार मिले कि अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे कैंसर का शिकार हुई हैं जो हाल ही में न्यूयार्क से अपना इलाज करवा कर वापस मुंबई लौटी हैं।

गत सितम्बर माह में अभिनेता ऋषि कपूर भी अचानक से अपने इलाज के लिए न्यूयार्क चले गए। वहाँ से नीतू कपूर ने पिछले दिनों अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था जिससे संकेत मिला कि ऋषि कपूर को कैंसर हैं। और अब समाचार आ रहे हैं कि अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता जो स्वयं भी अभिनेता, निर्माता निर्देशक हैं को कैंसर हैं। इस बात का खुलासा उनके बेटे ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये किया है। उन्‍हें Squamous Sell Sarcinoma की बीमारी डायगनॉज हुई थी।

bollywood,rakesh roshan,rakesh roshan cancer,cancer,smoking,Hrithik Roshan ,बॉलीवुड,ऋतिक रोशन,कैंसर,राकेश रोशन कैंसर

राकेश रोशन की बीमारी पर उनके दोस्‍त आमोद मेहरा ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्‍होंने कहा कि जब मुझे ये खबर मिली तो मैं हैरान रह गया था। दो महीने पहले हम एक पार्टी में मिले थे और तब वह एक दम फ‍िट थे। आगे आमोद ने कहा कि वह बहुत सिगरेट पीते थे। उनकी पत्‍नी पिंकी भी उनसे सिगरेट छोड़ने के लिए कहती थीं। जब सब उन्‍हें रोकते थे तो वह छ‍िपकर सिगरेट पीते थे। राकेश रोशन के बाकी दोस्‍तों ने भी स‍िगरेट पीने की बात कही है। राकेश रोशन दिन में 1 पैकेट से ज्‍यादा सिगरेट पी जाते थे। दिग्गज अभिनेता-फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने सर्जरी के बाद कहा कि उनके गले के कैंसर की सर्जरी कराने के बाद अब 'सब ठीक है' और वह एक-दो दिन में घर लौट आएंगे। राकेश की मंगलवार को यहां एक अस्पताल में सर्जरी हुई। वहीं, सर्जरी के बाद बुधवार की सुबह उन्होंने प्रतिक्रिया तौर पर एक संदेश में कहा कि मैं बिल्कुल ठीक महसूस कर रहा हूं, आभार। सर्जरी हो गई है और सब ठीक है। भगवान महान हैं। मैं शुक्रवार या शनिवार को घर वापस लौटने जा रहा हूं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com